पार्श्व तीर्थ -नगपुरा में प्रतिष्ठा की 31वीं वर्षगांठ पर उत्सव का आयोजन
नगपुरा/ दुर्ग। तपोभूमि श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में माघ सुदी षष्ठमी दिनांक 24 जनवरी को तीर्थ प्रतिष्ठा की 31 वीं सालगिरह वर्षगांठ- ध्वजारोहण उत्सव आयोजित है! उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में एक मात्र प्राचीन तीर्थ नगपुरा में स्थित है। नगपुरा ऐतिहासिक एवं पुरातत्विक संदर्भों का स्थल है। यहाँ 23 वें तीर्थकर श्री पार्श्वनाथ प्रभु की प्राचीन-अद्वितीय प्रतिमा प्रतिष्ठित है। यह तीर्थ स्थल के रूप में विश्व विख्यात है। यहाँ देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। तीर्थ के अध्यक्ष गजराज पगारिया ने बतलाया कि आज से 31 वर्ष पूर्व 5 फरवरी 1995 माघ सुदी छठ को प्रख्यात जैनाचार्य श्री लब्धि-विक्रम गुरुकृपा प्राप्त, गच्छाधिपति प० पू० आचार्य श्रीमद् विजय राजयश सूरीश्वरजी म० सा० के वरद हस्ते इस तीर्थ की प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई थी।

तत्कालिन मैनेजिंग ट्रस्टी, तीर्थ के संस्थापक स्व. श्री रावलमल जैन' मणि' , के नेतृत्व में देशभर के असंख्य श्रद्धालुओं के समर्पण,श्रद्धा और आस्था के साथ विशाल साधु-साध्वीवृंद, जनसमुदाय की गरिमामयी उपस्थिति में ऐतिहासिक प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई थी। प०पू० आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय राजयश सूरीश्वरजी म० सा० की आज्ञानुवर्तिनी महान शासन सेविका, प्रवर्तिनी प०पू० साध्वी वाचंयमा श्री जी (बेन) म०सा० की प्रशिष्या तपस्विनी साध्वी श्री लक्ष्ययशा श्रीजी, साध्वी श्री लब्धियशाश्रीजी, साध्वी श्री आज्ञायशा श्रीजी म० सा०की मंगलकारी निश्रा में तीर्थ संकुल के मंदिरावली में एक साथ 56 शिखरों पर ध्वजारोहण होगा। इस अवसर पर तीर्थपति के ध्वजारोहण लाभार्थी उगमदेवी मांगीलाल पगारिया , दुर्गा देवी गजराज पगारिया परिवार रायपुर सहित स्वरूपाबेन अमरचंद मेहता नागपुर, नीलाबेन कीर्तिकुमार वोरा मुम्बई, हंसालक्ष्मी ललितकुमार मेहता कटक, फतेहचंद राणावत, नवीनभाई कांतिलाल शाह मुम्बई ,मोहनलाल गुलाबचंद लूँकड़ चेन्नई, हर्षदभाई कालिदास शाह कलकत्ता, पुखराज मांगीलाल दुगड़ परिवार सहित शिल्पा अभय बांठिया नागपूर, भरतभाई ओसवाल अहमदाबाई, आलाप गांधी, मुम्बई रुपेश देसाई मुम्बई , भीखमचंद कोठारी, मूलचंद जैन, पन्नालाल गोलछा, पुखराज मुणोत, विजय चोपड़ा, सुरेश बाघमार, राजेन्द्र गोलछा आदि परिवार उपस्थित रहेगें।
ध्वजारोहण उत्सव दिवस की नवकारशी, श्री गौतम प्रसादी की व्यवस्था का लाभ विधिवेता के.एल शाह परिवार के श्रीमती सरलाबेन किशोरभाई शाह सुपुत्र धर्मेश, जयेश, प्रवेश शाह दुर्ग-रायपुर द्वारा लिया गया है। प्रातः 9 बजे से सत्तरभेदी महापूजन के साथ ध्वजारोहण का विधान प्रारंभ होगा। विधिकारक प्रवीण जैन (पिंटू) रुणजा द्वारा विधिविधान कराया जावेगा। कलकत्ता के संगीतकार किशोरभाई चौरडिया, खेमलाल श्रीवास, रोमनाथ निषाद संगीत रचना करेगें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.