टीम ने इन सभी ठिकानों से पेपर लीक और प्रमोशन फर्जीवाड़े से जुड़े रिकॉर्ड, मोबाइल डेटा और लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए।
दुर्ग–अंबिकापुर–जगदलपुर में एक साथ छापेमारी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त**
दुर्ग। ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज़।
राज्य भर में चर्चित RI पदोन्नति परीक्षा घोटाले को लेकर आज सुबह ACB/EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जिलों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई अंबिकापुर 2024 में हुई RI पदोन्नति परीक्षा में पेपर लीक और व्यापक अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 18 से अधिक विशेष टीमें तड़के ही अलग-अलग जिलों में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकानों पर पहुंचीं। टीमों ने छापे के दौरान पेपर लीक, प्रमोशन अनियमितता और फर्जीवाड़े से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डेटा, लेनदेन संबंधी कागजात जब्त किए।
दुर्ग जिले में तड़के की गई कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। कई संभावित संदिग्ध कर्मचारियों के घरों की तलाशी ली गई और रिकॉर्ड खंगाले गए। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में जो डेटा मिला है, वह प्रमोशन परीक्षा में होने वाली हेराफेरी की तरफ संकेत करता है।
पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर ACB/EOW ने अंबिकापुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिन चार RI के घरों में छापा पड़ा, वे हैं—
गौरीशंकर (महुआपारा)
नरेश मौर्य (फुंदुर्दिहारी)
धरमसाय लकड़ा (बौरीपारा, शिकारीरोड)
अभिषेक सिंह (कोणार्क सिटी)
टीम ने इन सभी ठिकानों से पेपर लीक और प्रमोशन फर्जीवाड़े से जुड़े रिकॉर्ड, मोबाइल डेटा और लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। जांच टीम तड़के से ही इन ठिकानों पर मौजूद है और कई घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा।
जगदलपुर में टीम ने लोहंडीगुड़ा में पदस्थ शिक्षिका पद्माकर मंडावी के घर पर छापा मारा, जो पहले राजस्व विभाग में सेवा दे चुकी हैं। हालांकि, कार्रवाई के दौरान पद्माकर मंडावी राजनांदगांव में होने के कारण टीम को अधिक दस्तावेज नहीं मिले, और यह छापा लगभग खाली हाथ ही रह गया।
पिछले कुछ महीनों से RI पदोन्नति परीक्षा में धांधली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। प्रारंभिक जांच के आधार पर अब एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है।
अधिकारियों का दावा है कि—
फर्जीवाड़े का नेटवर्क बड़ा है
कई स्तरों पर सांठगांठ होने की संभावना
आने वाले दिनों में और नाम सामने आ सकते हैं
ACB/EOW की टीमें अभी भी छापेमारी और जब्ती प्रक्रिया में जुटी हुई हैं।
ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज़ इस मामले से जुड़े हर अपडेट आपको सबसे पहले उपलब्ध कराता रहेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.