Jwala

Express News

जरा हट के

इंदौर में नाले से सटकर बना ली चार मंजिला बिल्डिंग

कुछ हिस्सा तोड़ा, विस्फोटक से उड़ाने एक्सपर्ट से लेंगे सलाह; फूल मंडी में पांच दुकानें सील

11330052025143012new-project-2025-05-30t151459527_1748599313.webp

नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की गई। इसमें बीआरटीएस सी-21 मॉल से लगे चार मंजिला भवन को तोड़ा गया है। इस दौरान बिल्डिंग का कुछ हिस्सा पोकलेन मशीन पर गिरने से कार्रवाई रोक दी गई। कुछ परेशानियों के चलते अब इसके बाकी हिस्से को विस्फोटक से उड़ाने के लिए एक्सपर्ट की राय ली जा रही है। दूसरी ओर हरसिद्धि क्षेत्र में संचालित चार फूल और एक मांस दुकान सील की गई। सुबह एक टीम जोन 22 के वार्ड 31 में सी-21 के पास नाले से सटे चार मंजिला अवैध भवन को तोड़ने पहुंची। यह बिल्डिंग नाले से कुछ ही दूरी पर बना दी गई थी। इस कमर्शियल बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। दरअसल नाले से 9 मीटर दूरी तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता, लेकिन अवैध रूप से न केवल बिल्डिंग बनाई जा रही थी, बल्कि उसमें तलघर भी बना लिया गया था।

अब बाकी हिस्सा विस्फोटक से उड़ाने की तैयारी।
अब बाकी हिस्सा विस्फोटक से उड़ाने की तैयारी।

अवैध बिल्डिंग को तोड़ने के दौरान निगम की सबसे बड़ी पोकलेन पर बिल्डिंग का हिस्सा गिरने की आशंका के चलते ड्राइवर ने काम रोक दिया। उसने अधिकारियों को अवगत कराया गया कि इसे अब तोड़ा जाना संभव नहीं है। इसके बाद निगम अधिकारियों ने बचे हुए हिस्से को बाद में विस्फोटक से उड़ाने की बात कही है।

निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि बिल्डिंग मंजूर नक्शे और भूमि विकास नियमों के विपरीत नाले से सटकर बनाई जा रही थी। नियमानुसार नाले से 9 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता। इसमें तलघर भी बनाया गया जो नियमों का उल्लंघन है। निगम कमिश्नर के मुताबिक बिल्डिंग के कुछ हिस्से तोड़े जा चुके हैं। जबकि कुछ हिस्सों को तोड़ने में परेशानी है। इसे विस्फोटक से उड़ाने के लिए एक्सपर्ट की राय लेंगे।

हरसिद्धि क्षेत्र में पांच दुकानें सील।
हरसिद्धि क्षेत्र में पांच दुकानें सील।

 

उधर, जोन 12 के वार्ड 59 स्थित मोती तबेला, नॉर्थ हरसिद्धि और साउथ हरसिद्धि रहवासी क्षेत्रों में संचालित फूलों की चार दुकानों और एक मांस की दुकान को सील किया गया। यहां रहवासी क्षेत्र में नियम विरुद्ध दुकानों का संचालन हो रहा था और काफी गंदगी रहती थी। रहवासियों ने इसकी शिकायत की थी



एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png

ताज़ा समाचार

Popular Post

This Week
This Month
All Time

Advertisement

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल

सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001

मो.- 9993590905

विज्ञापन एवं सहयोग के लिए इस पर भुगतान करें

बैंक का नाम : IDBI BANK

खाता नं. : 525104000006026

IFS CODE: IBKL0000525

Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001

SCAN QR
qr-paytm
SCAN QR
Googlepay

Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved

Designed By - Global Infotech.