ग्राम चिंगरी में लगा एक दिवसीय कम्युनिटी कैंप, रैली-सर्वे-सांस्कृतिक कार्यक्रमों से फैलाई जनजागरूकता
भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा दुर्ग जिले के अंडा अंचल अंतर्गत ग्राम चिंगरी में एक दिवसीय सामुदायिक शिविर (कम्युनिटी कैंप) का आयोजन किया गया। शिक्षा संकाय के बीएड प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सामाजिक जागरूकता का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाया
बीएड के विद्यार्थी सुबह आठ बजे महाविद्यालय परिसर से ग्राम चिंगरी के लिए रवाना हुए। शिविर के दौरान शिक्षा संकाय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बनिता सिंह, डॉ. ईश्वर सिंह एवं डॉ. कविता वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित कर सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रेरित किया।
रैली से हुआ शिविर का शुभारंभ
सामुदायिक कार्य की शुरुआत रैली के माध्यम से की गई। विद्यार्थियों ने नारों के जरिये नशाखोरी, अशिक्षा, व्यसन, पारिवारिक विघटन जैसी सामाजिक कुरीतियों पर ग्रामीणों को जागरूक किया।
दल बनाकर किया सेवा कार्य
विद्यार्थियों को विभिन्न दलों में विभाजित कर जनसेवा गतिविधियां संचालित की गईं। एक दल ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया, दूसरे दल ने शिक्षण के महत्व पर जागरूकता फैलाई, तीसरे दल ने मंच एवं परिसर की साफ-सफाई की, जबकि चौथे दल ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर जानकारी दी। इसके अलावा 60 विद्यार्थियों के दल ने गांव में विभिन्न विषयों पर सर्वेक्षण कार्य भी किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां
दोपहर दो बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सामाजिक मुद्दों को कलात्मक प्रस्तुति के माध्यम से रेखांकित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम चिंगरी की सरपंच पुष्पा वाघमारे रहीं। विशेष अतिथि के रूप में शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक जितेंद्र चंद्राकर, शासकीय प्राइमरी विद्यालय के प्रधान पाठक मेघराज देशमुख, संकुल समन्वयक प्रवेश देवांगन, पंच लोकेश्वरी साहू सहित शिक्षा संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे।
डॉ. ईश्वर सिंह ने सामुदायिक कार्यों की जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया। सरपंच पुष्पा वाघमारे ने बीएड प्रशिक्षार्थियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए उपयोगी बताया।
विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाक्षी सोनवानी एवं साथियों द्वारा सरस्वती वंदना, हेमलता व मीनाक्षी साहू द्वारा स्वागत गीत, तामेश्वरी एवं साथियों द्वारा समूह नृत्य, लक्ष्मी द्वारा पंथी गीत, तामेश्वरी निषाद द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर कविता पाठ सहित अन्य प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रतिभा सिंह, डोमेश कुमार एवं लावण्या ने किया।
प्राध्यापकों की रही अहम भूमिका
कार्यक्रम में डॉ. पापा राव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की प्राध्यापक डॉ. छाया सोनपीपरे, डॉ. सुमित्रा मौर्य, डॉ. के. नागमणि, डॉ. अनुपमा भोसले, डॉ. शबाना, डॉ. अनीता श्रीवास्तव सहित बीएड के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.