भागीरथपुरा में दूषित जल से 14 मौतें, निगम मुख्यालय में ‘यमराज–कमलछाप’ पोस्टरों से मचा हंगामा
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाला इंदौर इन दिनों ‘मौत के पानी’ को लेकर सुर्खियों में है। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल पीने से हुई 14 मौतों ने प्रशासन और नगर निगम को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस गंभीर मामले को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाते हुए नगर निगम के खिलाफ खुला विरोध दर्ज कराया है।
बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर नगर निगम मुख्यालय, कंट्रोल रूम और अन्य विभागीय इमारतों की दीवारों पर विवादित पोस्टर चस्पा किए। पोस्टरों में यमराज की तस्वीर के साथ ‘कमलछाप’ शब्द का प्रयोग करते हुए बीजेपी शासित नगर निगम पर जनता को “मौत का पानी” बांटने का आरोप लगाया गया। कुछ पोस्टरों में निगम को ‘जनसंहार’ का जिम्मेदार और ‘नरभक्षी निगम’ तक बताया गया।
सुबह जब निगम कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो दीवारों पर लगे पोस्टरों को देखकर अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद कर्मचारियों की टीम ने सभी विवादित पोस्टर फाड़कर हटा दिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस पूरे मामले को सरकार और नगर निगम की घोर लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि जिस शहर को स्मार्ट सिटी और देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है, वहां के नागरिक गंदा और ड्रेनेज मिला पानी पीने को मजबूर हैं। ड्रेनेज और पेयजल लाइनों के आपस में मिलने से कई लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक बेपरवाह बने हुए हैं।
कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने मृतकों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों और अधिकारियों पर आपराधिक मामला (FIR) दर्ज करने की मांग उठाई। कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी टैंकर व्यवस्था के बजाय शुद्ध पेयजल की स्थायी पाइपलाइन व्यवस्था की जाए।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि बीजेपी शासित नगर निगम ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी और जनता के बीच जाकर इस लापरवाही का हिसाब मांगेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.