नाव आयोग ने तमिलनाडु की 42 पार्टियों का पंजीयन रद्द किया। 6 साल तक चुनाव न लड़ने और खर्च का ब्यौरा न देने पर DMK और BJP के सहयोगी दलों पर कार्रवाई। पढ़ें पूरी खबर
ECI Action in Tamil Nadu: चुनाव आयोग (Election Commission) ने तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई की है। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे 42 राजनीतिक दलों का पंजीयन रजिस्ट्रर्ड दलों की सूची से हटा दिया। ECI ने जिन 42 पार्टियों कें खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें सत्तारूढ़ डीएमके और बीजेपी के सहयोगी दल भी शामिल हैं। यह दल वर्षों में राज्य और केंद्र की राजनीति में सक्रिय हैं।
चुनाव आयोग ने यह कदम उन दलों के खिलाफ उठाया है, जिन्होंने 6 साल से किसी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। अथवा निर्वाचन खर्च और ऑडिट रिपोर्ट जैसी जरूरी जानकारियां आयोग को नहीं सौंपी।
चुनाव आयोग जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 29A के तहत अगर कोई पार्टी तय मापदंडों को पूरा नहीं करती, तो उसे रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों की सूची से हटाया जा सकता है।
मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके): डीएमके की सहयोगी, 2 विधायक
इनमें से अधिकांश दलों ने अपने-अपने चुनाव अन्य दलों के चिन्ह पर लड़े, जिससे उनकी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान कमजोर रही।
चुनाव खर्च और ऑडिट रिपोर्ट न देने पर सख्ती
चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की 42 पार्टियों का पंजीयन रद्द करने के साथ 39 अन्य दलों को चिन्हित किया है। इन पार्टियों ने पिछले तीन वर्षों (2021–2024) में अपना वार्षिक ऑडिट अकाउंट आयोग को नहीं सौंपा। ऐसे दलों की पहचान कर आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। अगर तय समय में जरूरी दस्तावेज नहीं दिए गए, तो इन पर भी रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई होगी।
चुनाव आयोग ने बताया कि पिछले दो माह के अंतराल में देश की 808 राजनीतिक पार्टियों को सूची से हटाया गया है। साथ ही 359 दलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। आने वाले दिनों में 833 पार्टियां सूची से बाहर हो सकती हैं।
भारतीय चुनाव आयोग ने इस कार्रवाई की वजह स्पष्ट किया है। बताया कि चुनाव प्रणाली को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए यह एक आवश्यक कदम है। देश में केवल वही दल सक्रिय रहने चाहिए, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.