यूक्रेन पर रूस के भीषण हमलों में नौ लोगों की मौत, 70 अन्य घायल
कीव. रूस ने यूक्रेन पर बुधवार रात बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई और छह बच्चों सहित 70 अन्य लोग घायल हो गए. यूक्रेन के प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. ‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ ने अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर बताया कि रूस ने कीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. प्रशासन ने बताया कि कम से कम 45 ड्रोन का पता लगाया गया है. उसने कहा कि यूक्रेन की वायु सेना बाद में इन आंकड़ों को अद्यतन करेगी.
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब शांति वार्ता ठप होती दिख रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह संभावित शांति योजना के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने के प्रस्ताव को ठुकराकर युद्ध को खींच रहे हैं.
जेलेंस्की ने लंदन में बुधवार को अमेरिका, यूरोपीय और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच होने वाली उच्च स्तरीय वार्ता से पहले किसी भी समझौते के तहत यूक्रेन द्वारा रूस को क्षेत्र सौंपे जाने के विचार को खारिज कर दिया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था, ”इस बारे में कोई बात नहीं होगी. यह हमारी भूमि है, यूक्रेनी लोगों की भूमि है.” यूक्रेन के प्राधिकारियों ने बताया कि नौ लोगों की मौत हो गई है और छह बच्चों सहित 70 अन्य लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन की ‘स्टेट इमरजेंसी र्सिवस’ ने बताया कि कम से कम 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे के नीचे दबे शवों को खोजने के लिए बृहस्पतिवार सुबह से ही बचाव अभियान जारी है.
शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि इन हमलों के कारण कई आवासीय इमारतों में आग लगने की सूचना मिली है. यह हमला रात करीब एक बजे शुरू हुआ और इस दौरान कीव के कम से कम पांच इलाकों को निशाना बनाया गया. स्वियातोशिन्स्की जिले में हमले से क्षतिग्रस्त हुई एक आवासीय इमारत में आग लग गई.
कीव पर रूस के हमले में नौ लोगों की मौत, द. अफ़्रीका का दौरा छोड़कर जेलेंस्की वापस लौटे
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही रोककर स्वदेश लौट रहे हैं. ज.ेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि वह दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात के बाद कीव वापस लौट आयेंगे.
यूक्रेनी नेता को आशा थी कि रूस के साथ अपने देश के युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में उन्हें दक्षिण अफ्रीका से और अधिक समर्थन प्राप्त होगा. कीव पर हमला ऐसे समय में हुआ जब युद्ध विराम ठप्प होता दिख रहा था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज.ेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संभावित युद्ध विराम के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने से पीछे हटकर युद्ध को लंबा खींच रहे हैं. जेलेंस्की ने कई बार कहा है कि कब्जे वाले क्षेत्र को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता देना उनके देश के लिए खतरे का संकेत है.
‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ ने अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर कहा कि रूस ने कीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. प्रशासन ने कहा कि कम से कम 45 ड्रोन का पता चला है और साथ ही कहा कि यूक्रेन की वायु सेना बाद में आंकड़ों को अद्यतन करेगी. यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी र्सिवस ने बताया कि कीव में कम से कम 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे के नीचे शवों को खोजने के लिए बृहस्पतिवार सुबह से ही बचाव अभियान जारी है. कीव के कम से कम पांच इलाकों में यह हमला रात करीब एक बजे हुआ.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.