सत्ता के मद में चूर विधायक अब विरोधियों के आवाज दबा रही है पूर्व सभापति के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं -भाजयुमो
दुर्ग/ दुर्ग विधायक अरुण वोरा द्वारा अपने सत्ता का धौंस दिखाकर दुर्ग निगम के पूर्व सभापति व जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन को धमकाने व दुर्व्यहार करने के मामले ने अब तुल पकड़ लिया इससे आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आज निगम सामान्य सभा स्थल खालसा स्कूल के सामने विधायक वोरा का पुतला दहन कर जोरदार विरोध करते हुए सत्ता के मद में चूर विधायक को तत्काल माफी मांगने कि मांग की है।
उल्लेखनीय है कि आज खालसा पीब्लिक स्कूल में नगर निगम कि बजट बैठक में भोजनावकाश के दौरान विधायक वोरा व जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन के एक दूसरे के अभिवादन पश्चात सदन मे हुए प्रश्नकाल फिक्स होने के विषय पर टिप्पणी से भड़के विधायक वोरा द्वारा अपनी सत्ता होने का असर बताते हुए आगामी बीस साल तक स्वयं राज करने व कांग्रेस कि हाथो में सत्ता होने कि दंभ दिखाया जिस पर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन द्वारा इसका निर्णय जनता के द्वारा करने व लोकतंत्र में गरीब कार्यकर्ता के भी अवसर मिलने कि बात पर भड़के विधायक वोरा ने अपने आपको अगले बार भी चुनाव जितने व बीस साल तक राज करने कि बात करते हुए भाजपा जिला मंत्री दिनेश देवांगन के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हे औकात मे रहने कि चेतावनी देकर सत्ता के रसूख होने का धौंस दिखाया जिससे वहा पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे एक जमीनी लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व गरीब कार्यकर्ता को धमकाने तथा अपमान मानते हुए विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शाम को खालसा स्कूल के सामने पुतला फुक कर जोरदार विरोध दर्ज कराया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
इस अवसर पर भाजयुमो नेताओ ने कहा कि विरासत में मिली राजनीति व सत्ता के रसूख के बल पर लगातार अपनी जीतने वाले विधायक वोरा आगे भी जीत का सपना देख रही है और अपने सामने जमीनी नेताओ को तुच्छ समझने समझकर दुर्ग को अपनी मिल्कियत समझ बैठा है इसलिए निगम से लेकर शासन प्रसाशन के प्रत्येक कार्यों में केवल अपनी उपलब्धि बताकर वाहवाही लूटने रहते है और सत्ता के अहंकार में चूर होकर अब खुलेआम विपक्ष के नेताओ को भी धमकाने लगे है जिसका ताजा मामला निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन के साथ हुआ है जिसे न केवल अपनी सरकार धौंस दिखाकर दबाया गया बल्कि स्तरहीन टिप्पणी करते हुए उनके आवाज दबाने का प्रयास किया जिसे भाजयुमो कतई बर्दाश्त नहीं करेगी बल्कि इसका पुरजोर विरोध कर भाजयुमो विधायक अहंकार का प्रतिकार करेंगे।
विधायक वोरा का पुतलादहन करने वालो मे प्रमुख रूप से जिला भाजयुमो मंत्री नितेश बाफना,गौरव शर्मा मंडल महामंत्री तेखन सिन्हा, मंडल महामंत्री राहुल पंडित, राहुल दीवान, देवेन्द्र टंडन, पीयूष मालवीय, राहुल पाटिल, चंद्रकांत साहू, बंटी देशमुख, दीपक सिन्हा, विपिन चावड़ा, राहुल भट्ट, प्रांजल भारद्वाज, राजकुमार यादव, राहुल कुमावत, अनिकेत यादव, कन्हैया देवांगन, प्रेम साहू, फलेंद्र यादव, निरंजन दुबे, नीलेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुनील ढीमर, गणेश यादव, शुभम साहू, दीपक गुप्ता, आशीष पाण्डेय, करण निषाद, खिलेश यादव, लछु साहू, नरेश वर्मा, हिमांशु यादव, नागेश निषाद, जयकिशन देवांगन, कुंदन साहू, विजय सेन, राहुल कुमार, रोहित मानिकपुरी, राजा चंद्राकर, सौरभ देवराज, शक्तिविर मरकाम, प्रथम साहू, मुकुंद पाण्डेय, वीरेंद्र देवांगन, आशीष बनकर, करण निषाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।