दुर्ग। (DNH) लॉक डाउन में मवेशी तस्करी जारी है। मंगलवार को मोहन नगर पुलिस ने धमधा नाका पुल के पास घेराबंदी कर महाराष्ट्र पासिंग ट्रक को पकड़ा। ट्रक में 19 नग मवेशी थे। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक कूदकर फरार हो गया। वहीं हेल्पर पकड़ा गया।
पुलिस ने मवेशियों को तस्करों के कब्जे से छुड़ाकर श्रीकृष्ण गोशाला भेजवाया दिया है। 19 मवेशियों में से चार मवेशियों की हालत काफी खराब है। पुलिस ने बताया कि ट्रक एमएच 14 जीएम 1561 के चालक मवेशियों को ट्रक में भरकर भिलाई से नागपुर ले जा रहा था। मवेशी तस्करी की जानकारी गोसेवकों को हुई। गो सेवकों ने धमधानाका पुल के पास ट्रक को घेर लिया और इसकी जानकारी मोहन नगर पुलिस को दी। गो सेवकों को देखते ही चालक मौके से भाग निकला। वहीं हेल्फर कमलेश गुप्ता पकड़ा गया। पुलिस आरोपित कमलेश गुप्ता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित मवेशियों को भिलाई से नागपुर ले जा रहे थे।