शासन द्वारा जिले में पुनर्वास योजना के तहत समस्त 116 नक्सल पीडि़तों को दी गई सुविधाएं
– 72 नक्सल पीडि़तों को मिली शासकीय नौकरी
– राज्य शासन द्वारा 99 नक्सल पीडि़तों को 1 करोड़ 72 लाख रूपए तथा केन्द्रीय आर्थिक सहायता के तहत 29 नक्सल पीडि़तों को 1 करोड़ 1 लाख रूपए की दी गई सहायता
राजनांदगांव /शासन द्वारा जिले में नक्सल पीडि़तों को पुनर्वास योजना के तहत सुविधाएं एवं आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं। शासन द्वारा नक्सल पीडि़तों को मुख्यधारा से जोडऩे तथा उनके पुनर्वास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। राजनांदगांव जिले में पुनर्वास योजना के तहत कुल 116 नक्सल पीडि़तों को सुविधाएं दी गई हैं। जिसमें 72 को शासकीय नौकरी, 17 को निजी क्षेत्र में नौकरी प्रदान की गई है।
राज्य शासन द्वारा 99 नक्सल पीडि़तों को 1 करोड़ 72 लाख रूपए तथा केन्द्रीय आर्थिक सहायता के तहत 29 नक्सल पीडि़तों को 1 करोड़ 1 लाख रूपए की सहायता दी गई है। 4 नक्सल पीडि़त बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कालरशिप अथवा राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव संस्थान से आर्थिक सहायता दी गई। वहीं 116 नक्सल पीडि़तों को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत राशन कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। 95 पीडि़तों को यात्री बसों में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है।