बिलासपुर (DNH):- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 15 घंटे के अंदर एक के बाद एक कई वारदातें हुईं। रेलवे कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने महिला रेलकर्मी को लूट लिया, तो कोतवाली और तारबहार क्षेत्र में तीन चोरियां हुईं। वहीं सिविल लाइंस क्षेत्र में एक युवक को चाकू मार दिया गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सबके बाद पुलिस की चुस्ती और मुस्तैदी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अगर पिछले एक माह की ही बात करें तो शहर में 15 चाेरियाें के साथ ही दुष्कर्म के 11 केस भी दर्ज किए गए हैं।
रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी निवासी अपर्णा कोटल रेलकर्मी हैं। उनका मकान बन रहा है। महिला रेलकर्मी पैसा निकलवाने तितली चौक स्थित एसबीआई की शाखा आई थीं। यहां से 3 लाख रुपए निकाले और पर्स में रखकर स्कूटी से घर लौटने लगी। वह कॉलोनी पहुंची थीं कि इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक मिले। तीनों करीब आए महिला रेलकर्मी को धक्का देकर गिरा दिया। वह कुछ समझ पातीं इससे पहले ही तीनों लुटेरे उनका पर्स छीनकर भाग निकले। पर्स में बैंक से निकाले 3 लाख रुपए थे।
सिटी कोतवाली व तारबाहर थाना क्षेत्र में एक ही रात तीन चाेरियां हुई। चोर करीब 6 लाख का माल ले गए। टिकरापारा के शांति अपार्टमेंट के फेस टू में चाेरों ने दो मकानों को निशाना बनाया। मकान नंबर 202 निवासी गाडी टविटी अचारी और गाडी कोतम्मा 10 दिन से बेटी के घर भिलाई में हैं। उनके घर से चाेर गहने व नगदी सहित दाे लाख का माल ले गए थे। वहीं पड़ोसी मकान नंबर 201 निवासी रूमा सिन्हा बड़ी बहन के घर राजकिशोर नगर आई थी। पड़ोसी भास्कर राव ने फोन कर सूचना दी तो वह घर पहुंची।
चोरों ने उनके घर की अलमारी से सोने का कंगन, सोने की चूड़ी, सोने की हार, सोने की लाॅकेट, सोने की बाली, चांदी की चाबी का गुच्छा, 8 घड़ियां 4000 रुपए सहित करीब दो लाख का माल पार किया। दोनों ही मामलों में पड़ोसियों ने कॉल कर चोरी की सूचना दी। वहीं तीसरी चोरी तारबाहर थाना क्षेत्र में हुई। भारत माता स्कूल के पास बांग्ला यार्ड में जीएम ऑफिस में पदस्थ रेल अफसर कमलेश कुमार शहर से बाहर है। खिड़की तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने चोरों ने सभी ओर की तलाशी ली और सोने चांदी के जेवर,कीमती सामान सहित करीब दो लाख का माल ले गए।
दूसरी ओर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जरहाभाठा में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसके सीने पर गंभीर चोट लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिनी बस्ती जरहाभाठा निवासी सन्नी देवांगन की मोहल्ले के ही करन रात्रे से पुरानी रंजिश थी। सन्नी अपने साथी विशाल सूर्यवंशी व किलकेश के साथ शाम को महंत बाड़ा की ओर घूमने निकला था। उन्हें करन रात्रे मिला। वह सन्नी से गाली गलौज करने लगा। मना करने पर पिटाई शुरू कर दी। सन्नी को वह धकेलते ले गया और चाकू निकालकर हमला कर दिया।