राजनांदगांव । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने जिले और मध्यप्रदेश की सीमा साल्हेवारा में अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट में प्रतिदिन आने जाने वाले वाहनों की एंट्री पंजी की जांच की।
उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट में 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जाए। बाहर से आने वाले सभी वाहनों की जांच कर एंट्री करें। जिले में अवैध धान का परिवहन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। इस अवसर पर एसडीएम छुईखदान सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।