दुर्ग कोहियापूरी प्राथमिक शाला के करीब 2 दर्जन से अधिक बच्चे शिक्षा विभाग की द्वारा प्रदाय किए जाने वाले चिकी खाने से फूड पाइजन शिकार हो गए ।
जिनमें से कुछ बच्चों की हालत गंभीर बने हुए मामले की जानकारी होते ही ग्राम पंचायत में हाहाकार मच गया लोग अपने कामधाम छोड़कर ग्राम पंचायत में पहुंचने लगे। कई किसान को मंडी वे अपना धान खुला छोड दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचे। जिला स्वस्थ अधिकारी गम्भीर सिंह ठाकुर भी जिला अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।