बेमेतरा / इफ्को कंपनी द्वारा जिला पंचायत के सभागार में आज सोमवार को कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों तथा समस्त मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिवसीय नैनो यूरिया उत्पाद पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एम.डी. मानकर, उप संचालक कृषि, अध्यक्षता तिवारी, डी.जी.एम. इफ्को रायपुर, आर.के. सोलंकी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी बेमेतरा के की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।
इफ्को कंपनी के क्षेत्रीय संयोजक दिनेश गांधी ने इफ्को कंपनी द्वारा उत्पादित नैनो यूरिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी पॉवर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। उन्होने बताया कि नैनो यूरिया का उत्पादन कर इफ्को कंपनी ने विश्व स्तर पर पहल स्थान प्राप्त किया है इससे पर्यावरण का बचाव एवं प्रयोग की खर्चो में कमी, लाने ले जाने में सुविधा होगा। कृषको को 500 एमएल नैनो यूरिया प्रति एकड़ छिड़काव करने हेतु सुझाव दिया गया। आज दानेदार यूरिया की कमी होने नैनो यूरिया बहुत ही उपयोगी हो रहा है, नैनो यूरिया सेवा सहकारी समितियों एवं निजी खाद विक्रेताओं के यहां भी उपलब्ध होना बताया गया।
दानेदार यूरिया का छिड़काव करने पर 30 से 40 प्रतिशत नत्रजन प्राप्त होता है, नैनो यूरिया स्प्रे करने पर 80 प्रतिशत नत्रजन प्राप्त होता है। अतः आज की परिस्थिति में नैनो तरल यूरिया से कृषकों को विकट परिस्थितियों में कारगर साबित हो रहा है।