बाजपेयी परिवार ने पीएम केयर्स फंड में दिया एक लाख का चेक
बिलासपुर। पूरा विश्व कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। देश में आये इस भीषण त्रासदी के निदान में सहायता के लिए विकास नगर 27 खोली निवासी 90 वर्षीय गंगा प्रसाद बाजपेयी ने आज अपने संयुक्त बाजपेयी परिवार के सदस्य क्रमशः पत्नी चन्द्र प्रभा बाजपेयी(परामर्श दात्री परिवार परामर्श महिला थाना)’पुत्र न्यायमूर्ति छ ग उच्च न्यायालय(सेवानिवृत्त) चन्द्र भूषण बाजपेयी अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग, चन्द्र प्रकाश बाजपेयी(पूर्व विधायक),चन्द्र मोहन बाजपेयी(कार्य पालन यंत्री),चन्द्र शेखर बाजपेयी(पूर्व अध्यक्ष ज़िला अधिवक्ता संघ),अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी(पूर्व पार्षद),डॉ चन्द्र नाथ बाजपेयी(राज्य क्रीड़ा अधिकारी)के संयुक्त सहयोग से राशि एक लाख 1 लाख रूपय प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड नई दिल्ली का चेक बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग के पास जमा किया।
ज्ञात हो समाज सेवक गंगा प्रसाद बाजपेयी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में शा.बहु.उ.मा.शाला बिलासपुर के छात्र की हैसियत से छात्र नेता स्व. चित्रकांत जायसवाल(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी)के नेतृत्व में हिस्सा लिया था। इस योगदान के लिए कलेक्टर बिलासपुर ने संयुक्त बाजपेयी परिवार की प्रशंसा की।