शपथग्रहण में देवांगन समाज के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना पर दिया जोर
भिलाई। नगर देवांगन समाज मंडल भिलाई-3 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह परमेश्वरी भवन भिलाई -3 में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, जिला सचिव व दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष धनुष देवांगन, जिला महिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी देवांगन, महिला सचिव फुलवा देवांगन, समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गण विनोद देवांगन, गजेंद्र देवांगन, अनिल देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, जगदीश देवांगन, संतोष देवांगन, कुलेश्वर देवांगन, संतराम देवांगन, नारायण देवांगन आदि की गरिमामयी उपस्थित रहीं।
अतिथियों ने अपने उदबोधन में समाज को संगठित और अनुशाषित बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिया और देवांगन समाज के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना पर जोर दिया। शपथ ग्रहण के पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि समाज की अवधारणा समझे बगैर समुचित विकास संभव नहीं है। समाज के प्रतिभाओं की खोज कर उनका सम्मान करने, विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित करने, नियमित बैठकें करने तथा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने आदि कार्य से समाज में सक्रियता एवं उत्साह बना रहता है तथा संगठन मजबूत बनता है। उन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों से समाज हित में रचनात्मक कार्य करने की अपील की । नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजभूषण देवांगन ने कहा कि वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में उनकी टीम सबको साथ लेकर चलेगी। जिला सचिव धनुष देवांगन ने कहा हमें इकाई स्तर पर समाज को जागरूक कर संगठित करना है।
नगर देवांगन समाज मंडल भिलाई-3 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में बृजभूषण देवांगन अध्यक्ष, दिलीप देवांगन कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्वेश देवांगन सचिव, शिव प्रसाद देवांगन सह-सचिव, मोहनलाल देवांगन एवं विक्रम देवांगन उपाध्यक्ष, गौरव देवांगन कोषाध्यक्ष, महेंद्र देवांगन प्रचार सचिव, राजेश देवांगन भवन प्रभारी तथा अरविंद देवांगन एवं अशोक देवांगन अंकेक्षक चुने गए हैं।
महिला प्रकोष्ठ में भगवती देवांगन अध्यक्ष, चंद्रिका देवांगन कार्य. अध्यक्ष, दीपिका देवांगन सचिव, शशिकला देवांगन सह-सचिव, मधु मालिनी देवांगन कोषाध्यक्ष, आरती देवांगन एवं सुनीता देवांगन उपाध्यक्ष पद पर चुनी गई हैं। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को स्वयं अपना परिचय देने के लिए मंच के सामने आकर बोलने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में उत्साह एवं जोश परिलक्षित हो रहा था। संचालन अनिल देवांगन एवं पूर्वेश देवांगन ने किया।