किर्गिस्तान से लौटे 29 मेडिकल छात्र समेत रायपुर में 49 मरीज,
रायपुर. राजधानी में 24 घंटे में पहली बार कोरोना के 49 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा किर्गिस्तान से लौटे 29 मेडिकल छात्र हैं। एम्स में एक न्यूरोसर्जन समेत 8 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें एक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, अस्पताल अटेंडेंट, कर्मचारी व सरकारी कांट्रेक्टर हैं। पीड़िताें में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर भी है, जो हाल ही में तेलंगाना से लौटे हैं। पूरे प्रदेश में मंगलवार को 63 मरीजों की पहचान की गई। दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा व बलौदाबाजार में एक-एक मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक मरीजाें की संख्या 2860 हो चुकी है। इनमें 595 एक्टिव केस हैं, जबकि 2250 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रायपुर में जो मरीज मिले हैं, उनमें होटल अमित रिजेंसी से 20, होटल महिंद्रा से 12, होटल सिमरन से एक, होटल 1 स्टे से एक, आमासिवनी, जरवाय हीरापुर, अग्रोहा कॉलोनी, आमानाका, प्रोफेसर कॉलोनी, जामगांव, मोवा, कटोरातालाब व लोधीपारा से एक-एक मरीज शामिल हैं। जरवाय की युवती का एम्स में इलाज चल रहा है। एम्स में अभी तक दो न्यूरोसर्जन, एक कोरोना वार्ड उपप्रभारी के अलावा न्यूरोसर्जन की पत्नी संक्रमित हो चुकी है। यही नहीं एक महिला सीनियर रेसीडेंट भी पॉजिटिव हुईं है। पॉजिटिव मिलने वाले सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।