दुर्ग पुलिस ने की सट्टेबाजों पर कार्यवाही
दुर्ग / दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक(csp )चिराग जैन नेतृत्व में कुछ समय पहले पोलसाय पारा क्षेत्र से लंबे ऐसे से चल रहे सट्टा के कारोबार पर छापा मारा कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ले गई।
ज्ञात हो दुर्ग शहर के पोलसाय पारा में लंबे समय से सट्टे का कारोबार खुले आम संचालित है किया जाता है।
पुलिस सूत्र कि माने सट्टे का कारोबार महिला के नाम पर होता है जो उम्रदराज हो चुकी है। जब भी पुलिस कार्रवाई करती है तब न्यायालय में उक्त महिला के द्वारा उम्र दराज होने का हवाला दे यह बताया जाता है कि वह उस पर गलत तरीके से कार्यवाही किया गया है।
जामा मस्जिद के पीछे व श्रीशवम के सामने चल रहे सट्टेबाजों को पुलिस कार्यवाही की भनक लग गई और वह पूरा बुरिया बिस्तर लपेट रफू चक्कर हो गए।
ऐसा नहीं है इस तरीके का लाभ सट्टेबाज उठाते हैं ज्यादातर अवैध कारोबार करने वाले लाचार और विकलांग महिलाओं को भी सामने रख कार्य करते है ।
दुर्ग पुलिस के हाथ सिर्फ एक ही सट्टेबाजों का गिरोह हाथ लगा।
पुलिस के द्वारा सट्टेबाजों की पहचान और अन्य लोगों की जांच करने हैदराबाद बिरियानी के सीसीटीवी का डीवीआर जांच के लिए ले जाया गया है।
पुलिस सूत्र के अनुसार पुलिस को ऐसी आशंका है कि इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नशे का कारोबार भी संचालित होता है इसके बारे में लगातार शिकायतें आ रही थी।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर विवेचना की जा रही……