दुर्ग . सदभावना महिला समिति संयोजिका श्रीमती अलका अग्रवाल एवम मोहन नगर दुर्ग स्थित श्री शीतला दंतेश्वरी बूढ़ा देव मंदिर समिति एवम महिला समिति आमापरा द्वारा मंदिर प्रांगण मे हलशाष्टी पूजा एवम् खमर छठ पर्व बड़े उल्लास व धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम पुत्र की लंबी आयु की कामना लिए सभी व्रती महिलाएं सात्विक भाव से हलधर भगवान श्री बलराम के जन्मोत्सव को श्रद्धा पूर्वक मनाने कुमार भुइयां (बिना हल जुताई) से एकत्र पसहर चावल एवं छह प्रकार के पंचमिंझ्चरा भाजी एवम् मिर्च सहित लाई, महुआ, कुश के पौधे, भैंस के दूध, दही और घी को पीतल के बर्तन एवम् पत्तल दोना में लेकर पीतल के पात्र में ही जल लेकर शीतला मंदिर प्रांगण मे बनाए गए तालाब एवम् पैठू के प्रतीकात्मक कुंड के चारो तरफ एकत्र होकर विधि विधान से पूजन किए ।
मंदिर के पुजारी पंडित जय मिश्रा जी द्वारा हलशाष्ठी व्रत का महात्यम बताते हुए परंपरानुसार विधि विधान से सामूहिक पूजन वैदिक मंत्रोच्चार एवम् कथा वाचन कर सम्पन्न कराया। पुत्रों की लंबी आयु की कामना से उपवास रहकर सभी महिलाओं ने पूजन पश्चात अपने बच्चों के पीठ में छह नए कपड़े की टुकड़ों से बने पोती को जल कुंड के पानी से भिगोकर भगवान बलभद्र के आशीर्वाद स्वरूप कंधे मै पोती थपकी देकर आशीर्वाद दिया। एवम् बच्चो में प्रसाद एवम् खिलौना वितरण किया।
इस अवसर पर अल्का अग्रवाल, अमृता दानी, चंद्रिका वाशिंग, लीना धुर्वे, कांति साहू, सरला जायसवाल राधा मलिक राधा सोनी, मनो चंद्राकर, अन्नपूर्णा कदम, उषा ताम्रकार, खुशबू ताम्रकार, सहित बड़ी संख्या मे व्रती महिलाए एवम बच्चे उपस्थित थे। उक्ताश्य की जानकारी सदभावना संयोजक राजीव अग्रवाल द्वारा दी गई।