दुर्ग। दुर्ग शहर में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकलेगी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दुर्ग जिला कोसरिया यादव महासभा के द्वारा यह शोभा यात्रा निकाली जायेगी। 10 सितम्बर को सुबह 9 बजे से यादव छात्रावास पचरीपारा से निकलने वाली शोभा यात्रा में समाज के लगभग 30 से 35 हजार लोगों की शामिल होने की जानकारी आयोजन समिति ने दी है। आयोजक समिति द्वारा एक पत्रवार्ता में यह जानकारी दी।
दुर्ग जिला कोसरिया यादव महासभा के अध्यक्ष बोधन राम यादव, सचिव शंकर लाल यादव, महिला अध्यक्ष अर्चना यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि आयोजन का यह 13 वां वर्ष है जिसमें कोसरिया यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शोभा यात्रा निकाल कर सनातनी संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य है लोग जाने कि हमारी संस्कृति व समस्ता सनातमी धर्म के आधार पर टिका हुआ है। श्री यादव ने बताया कि शोभायात्रा यादव छात्रावास पचरीपारा दुर्ग से पोलसाय पारा चौक, तकिया पारा, लुचकी पारा, कंकालिन मंदिर चौक, मॉ चंडी मंदिर चौक, शिवपारा, गवली पारा, कांग्रेस भवन, गांधी चौक, जवाहर चौक, मोती काम्पलेक्स, पुराना बस स्टैंड, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता काम्पलेक्स होते हुए श्री राधा-कृष्ण मंदिर, पचरीपारा, बस स्टैंड में मानस भवन स्टेडियम में समापन होगी। नगर का भ्रमण के साथ महिलाएं, बच्चों एवं बुजुर्गो की उपस्थिति रहेगी।
राज्य के सरकारी योजनाओं में समाज को प्रतिनिधित्व मिले…
आयोजन समिति के नेताओं ने अपने समाज को राजनीति में प्रति निधित्व करने का अवसर नहीं मिलने पर आक्रोश जताया तथा उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रर्याप्त प्रतिनिधि देने की मांग राजनीतिक पार्टियों से की है। सम्मान जनक प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर उन राजनैतिक पार्टियों को सबक सिखाने का निर्णय भी लिया है। समाज के अध्यक्ष बोधन राम यादव ने बताया कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कोसरिया यादव समाज की बहुलता है, उन्होंने यहां से भाजपा से अपनी टिकिट की दावेदारी भी की हैं। समाज के अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकारवार्ता में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस व भाजपा सरकार ने कोसरिया यादव समाज की कोई महत्व नहीं दिया है। उन्होंने मांग किया है कि राज्य के गोसेवा आयोग व गौठानों में यादव समाज को बराबर प्रतिनिधित्व देवें। यादव समाज को उनके संस्कृति के अनुरूप सरकारी योजनाओं में भागीदारी दे। अब तक सरकारी योजनाओं में लाभ नहीं मिलने से यह समाज काफी क्षुब्ध है। पत्रकार वार्ता में समाज के तुलाराम यादव, भरत यादव, हरिश यादव, चोवा राम, भोजराम,दादू,शंकर यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।