छत्तीसगढ़ में यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, रेलवे ने दिया झटका, 12 पैसेंजर ट्रेनें की रद्द, यहां देखें लिस्ट
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है. रेलवे ने एक साथ कई ट्रेनों को त्योहारी सीजन में रद्द कर दिया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि इस बार कई ट्रेनों एक-एक महीने के लिए रद्द किया गया है. कुल 12 पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे में रद्द कर दिया है.
ट्रेनें कैंसिल होने पर सियासत
दरअसल शनिवार को बिलासपुर रेलवे ने अधोसंरचना विकास के लिए ट्रेन रद्द की है. बताया गया है कि उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का काम किया जाएगा. और यह काम आज यानी 16 सितम्बर से ही शुरू होगा. 35 दिनो तक वाशबले अप्रोन का काम चलने वाला है. इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ पैसेंजर गाड़ियो को रद्द किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में लगातार कैंसिल हो रहे ट्रेनों को लेकर सियासत भी जमकर चल रही है. कांग्रेस लगातार ट्रेन कैंसिल होने के कारण रेलवे का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में 13 सितंबर को कांग्रेस ने प्रदेशभर में रेल रोको आंदोलन किया था.
रद्द होने वाली ट्रेनें
• 16, 18, 21, 23, 25 और 28 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 17, 19, 22, 24, 26 और 29 सितम्बर, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 19 और 26 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 21 और 28 सितम्बर, 2023 को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 16 और 28 सितम्बर, 2023 को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 18 और 30 सितम्बर, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 और 28 सितम्बर, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 और 30 सितम्बर, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 19, 22 और 26 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 20, 23 और 27 सितम्बर, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 20 और 27 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 21 और 28 सितम्बर, 2023 को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग- एक्सप्रेस रद्द रहेगी.