जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी हुए शामिल
नगरी। सिहावा क्षेत्र में मड़ई मड़ाई मेला का आयोजन वर्षों से परंपरा अनुसार किया जा रहा है इसका निर्वहन आज भी ग्रामीणों ने कायम रखा है। दुगली क्षेत्र के देवी देवताओं के सम्मान में शुक्रवार को मां अंगारमोती दाई के परिसर में आदिशक्ति अंगार मोती दाई एवं माता मतलहिन दाई देव सेवा समिति द्वारा मड़ाई मेला व दे मिलन संपन्न हुआ। इसमें पारंपरिक देवी देवता झूमते हुए सिरहा, बैगा, पुजारी समिति की अगुवाई में फूल माला पहना कर आशीर्वाद लिये। बच्चों ने खिलौने व महिलाओं ने चटपटे चाट मसाला का आनंद लेते हुए लड़ाई मेला का भरपूर लुत्फ उठाया । ग्रामीणों के मनोरंजन हेतु बालोद से रंगारंग नाचा का कार्यक्रम भी रखा गया था। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, सरपंच रामकुमार मंडावी, सरपंच मुनईकेरा महेंद्र नेताम, नरेश गायकवाड़ व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने पहुंचे एवं लोगों से मेल मुलाकात कर स्वागत व बधाई दी।
जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी महेन्द्र नेताम ने बताया कि हम अपनी ग्रामीण आदिवासी संस्कृति, परंपरा का निर्वहन आज भी निभा रहे हैं। इसमें आपसी भाईचारा एवं संगठन को बनाए रखने की जिम्मेदारी तथा आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति को बचाये रखने की सीख मिलती है।
आसपास के गांव से आए हुए देवी देवताओं एवं अतिथियों का स्वागत ग्राम पटेल सीताराम नेताम, गायता गुलेश नेताम, पुजारी वरुण देव नेताम, सिरहा साधुराम नेताम , सिरहा जयचंद मंडावी, शंकर लाल नेताम, सुरेन्द्र ध्रुव, रवि यादव , रोहित यादव , महेंद्र मरकाम , शिवा नेताम, भोज सोनवानी, नमन नेताम , तोषण मरकाम, मनेश मरकाम, टिकेश्वर मरकाम , मितलेश नेताम, शैलेंद्र नेताम, परमानंद यादव , बलराम डोंगरे, हलालखोर यादव ,तेज नारायण मरकाम, भारत मरकाम, हेमंत मरकाम, , रवि शंकर नेताम, गोपीचंद नेताम, रोशन नेताम, बीरबल सोनवानी, रामकुमार कोड़ोपी, बीरबल नेताम ने किया।