RTE के छात्रों की फीस दिवाली से पहले देने का शासन का दावा भी फेल
रायपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के माध्यम से निजी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की लगभग 200 करोड़ की फीस की राशि शिक्षा विभाग द्वारा अब तक नहीं चुकाई गई है। वर्ष 2023 का ही लगभग 175 करोड़ रुपए शासन द्वारा स्कूलों को नहीं दिया गया है। पिछले साल का भी लगभग 30 करोड़ रुपए बकाया है। रायपुर में लगभग 950 प्राइवेट स्कूल संचालित हैं जिन्हें 20 करोड़ रुपए देना है। इसके साथ ही पिछले साल का लगभग 100 स्कूलों का लगभग 2 करोड़ रुपए नहीं दिया गया है। कुछ गलतियों और स्कूल के बैंक अकाउंट नंबर गलत होने जैसी समस्याओं के कारण आरटीई के बच्चों का शुल्क अब तक स्कूलों को नहीं पहुंच पाया है। इस संबंध में स्कूल बंद के प्रदर्श को लेकर प्रशासन ने दिवाली से पहले राशि जारी करने का आश्वासन दिया था जो पूरा नहीं किया।