बालोद| राष्ट्रीय राजमार्ग झलमला से मानपुर चौक 930 पर डिवाइडर सहित नियमानुसार चौड़ाई और पाररास, पड़कीभाट दैहान बायपास 13 किलोमीटर सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के संबंध में कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें बताया गया है कि 930 राष्ट्रीय राजमार्ग झलमला से मानपुर चौक डिवाइडर एवं प्रकाश व्यवस्था की जाए। वहीं सड़क की चौड़ाई नियमानुसार नहीं रखी गई है, शहर में सड़क की चौड़ाई कम कर दी गई है। जिसे नियम के अनुसार चौड़ा बनाया जाए। वहीं वर्तमान में सड़क निर्माण की गति धीमी है। दैहान बायपास रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मधुकांत यदु, राजेश यादव, मंथिर भंडारी, जोगेंद्र योगी, भुवन साहू, रामानंद देवांगन, आरके शर्मा, बालमुकुंद आदि शामिल थे।