दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार तीर्थराज पैलेस दुर्ग में हुई, बैठक में राज्य में गठित नई सरकार का अभिनंदन करते हुए आशा व्यक्त किया गया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा किसानों से किये गये वायदों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा, बैठक में कहा गया है कि किसान उम्मीद कर रहे थे कि मंत्री मंडल की पहली बैठक में ही 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान चालू खरीफ वर्ष में ही खरीदने का निर्णय लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने कहा है कि किसानों में भ्रम की स्थिति है कि नये दर से धान खरीदी इसी सत्र से किया जाएगा या नहीं सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। किसानों में इस बात पर भी भ्रम की स्थिति है कि दो साल का बोनस 2014-15 और 2015-16 का मिलेगा या अंत के 2 साल का किसान संगठन की बैठक में सरकार से इस पर भी स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया गया है।
किसान संगठन की बैठक में कहा गया है कि भाजपा ने चुनाव में सिर्फ धान उत्पादन करने वाले किसानों से वायदा किया है लेकिन अन्य उपज लेने वाले किसानों के लिए कोई वायदा नहीं है ऐसी स्थिति में सरकार स्पष्ट करे कि गैर धान उत्पादक किसानों के लिए क्या नीति लागू किया जाएगा सरकार से किसान संगठन ने अपेक्षा किया है कि किसानों से भेदभाव नहीं किया जायेगा,
किसान संगठन की बैठक में कहा गया है कि मप्र में भाजपा ने 27 सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं खरीदी करने का निर्णय लिया है और हरियाणा में भाजपा की सरकार एम एस पी में अन्य उपज की खरीद करती है सरकार को छत्तीसगढ़ में भी एम एस पी पर गेहूं, चना आदि उपजों की खरीद करने का निर्णय लेने चाहिए।
-28 फरवरी को किसान संसद
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की कार्यकारिणी ने 28 फरवरी को दुर्ग के ननकठी में राज्य स्तरीय किसान संसद का आयोजन करने का निर्णय लिया है जिसमें केंद्र से संबंधित कृषि और किसानों के मुद्दों पर चिंतन किया जाएगा, बैठक में राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, बद्रीप्रसाद पारकर, परमानंद यादव, प्रमोद पंवार, मेघराज मढरिया, संतु पटेल शामिल थे।