र्ग। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग एवं समस्त ग्राम वासी के सहयोग से 16 से 24 फरवरी तक रामकथा एवं मारुति यज्ञ का अविरल धारा बह रही है। श्री लक्ष्मण बाबा ने कहा कि राम नाम की लुट है लुट सके तो लुट अनंत काल नहीं तो पछताएगी जब प्राण जाएंगी छुट। महावीर उद्यान धनोरा में राम नाम की अविरल धारा बह रहा है तो इस राम रुपि गंगा में सब डुबकी लगा कर इस गंगा में अपने जीवन को धन्य बनाए । नहीं तो अनंत समय में पछताना ही पड़ेगा। इस लिए इस रामकथा एवं मारुति यज्ञ में आकर अपने जीवन को सफल बनाएं। आगे बाल व्यास तिलेन्द्र महराज जी ने कहा कि घर के बुजुर्ग व माता पिता साक्षात भगवान स्वरूप इन्हीं से होता है कष्टों का निवारण। रामायण में जब पता चलता है कि सीता को ढुढने समुद्र पार कर लंका जाना है तो सब चिंतित हो जाते है कि कौन समुद्र को पार करेगा तभी वहां सबसे बुजुर्ग और अनुभवी जामवंत जी थे जिन्होंने केशरी नंदन हनुमान जी को उनकी शक्ति के बारे में बताया तब हनुमान जी ने एक छलांग लगाई और पहुंच गये लंका।
इन दिनों पुरे धनोरा गांव में भक्ति की अविरल धारा बह रही है धनोरा सहित आस पास गांवों में भी भकति का वातावरण बना हुआ है। महावीर उद्यान में बने यज्ञ कुंड में आहुति डालने सैकड़ों भक्त पहुंच रहे हैं। दोपहर 1 बजे से श्री राम कथा एवं शाम 6 बजे से श्री हनुमंत लाजी एवं श्रीराम जी की आरती में शामिल होकर भकत पुण्य अर्जित कर रहे हैं। रात्रि में मनोरंजन के लिए जय शंकर मानस मंडली एवं हरिकीतण चिखली गरियाबंद वाले गिरवर गंधर्व ने ही बड़े ही श्री राम जी के कथा पर प्रकाश डाला। यहां सुनने बड़ी संख्या में हर रोज लोग पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाएं में जुटे हुए हैं दरबार के विनोद साहू गुलाब साहू मनोज पटेल योगेश साहू झबबू साहू सुखीराम साहू कल्याण देवांगन कुंज लाल साहू मनसुखा साहू गज्जू रायपुरिया बबलू साहू चीन्टू साहू भोलू साहू वासुदेव सपरे उपसरपंच कुंभकरण पटेल बाबुलाल साहू जीवराखन ठेकेदार रोशन साहू सुंदर सपरे राजू देवांगन रुपलाल टेलर श्रीमती कौशिलिया सेन नंद पंडा सुनीता साहू नीरा साहू लक्ष्मी साहू दुर्गा साहू देवकी साहू अंजू देवांगन टीकेशवरी साहू संगीता सपरे देवश्री साहू मुंगा स्प्रे दिशा साहू बुंधकुवर साहू आदि भक्तगण बड़ी संख्या में हररोज लगे हुए हैं । यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे एवं मनोज पटेल ने दी।