निर्धारित समय का उल्लंघन कर लॉकडाउन में खोलकर रखने वालों पर कार्यवाही की निगम दुर्ग
व्यवसाय करने दुकानदार लॉकडाउन नियम का कर रहे उल्लंघन
बाजार विभाग अमला ने महिला समृद्धि , सिकोला बाजार इंदिरा मार्केट आदि जगहों पर की कार्यवाही।
दुर्ग / नगर पालिक निगम अनलॉक डाउन होने के बाद शासन और जिला प्रशासन के द्वारा शहर में व्यवसाय संचालित करने के लिए समय का निर्धारण कर दिया गया है। बावजूद शहर के बाजारों में दुकानदार लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे 11 दुकानदारों के खिलाफ आयुक्त इंद्रजीत बर्मन आयुक्त निर्देश अनुसार निगम बाजार विभाग अमला द्वारा कारवाही कर उन्हें जुर्माना लगाया गया ।
प्रभारी बाजार अधिकारी थान सिंह यादव ईश्वर वर्मा भुवन साहू शशी यादव संतोष निषाद द्वारा कार्रवाई की गई ।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है दुर्ग जिले में शहर सहित कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी प्रकार के व्यवसाय ओं को संचालन करने के लिए समय का निर्धारण किया गया इसके तहत किराना दुकान राशन दुकान का संचालन सुबह 11:00 बजे सब्जी फल दुकान सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित किया जाना है ।
परंतु दीपक नगर में सिकोला भाटा में दो किराना दुकान द्वारा सुबह 9:00 बजे से ही व्यवसाय किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर निगम को बाजार अमला ने एक ₹1000 रुपए जुर्माना लगाए इसी तरह से महिला समृद्धि बाजार, इंदिरा मार्केट में 9 फल और सब्जी व्यवसायियों द्वारा समय के बाद भी दुकान खोल कर व्यवसाय किया जा रहा था जिन्हें ₹100 से ₹200 जुर्माना किया गया तथा हिदायत दी गई कि वह शासन के आदेश और लॉकडाउन के नियमों का पालन कर संक्रमण से बचाव में सहयोग प्रदान करें ।