धोखाधड़ी:लॉकडाउन में शराब बेचकर 16.36 लाख रुपए हड़प गए कर्मचारी; पकड़े जाने पर चेक दिया, वो भी बाउंस हो गया।
रायपुर/ कबीर नगर क्षेत्र के हीरापुर स्थित शराब दुकान में कर्मचारियों ने की गड़बड़ी
आबकारी विभाग ने सुपरवाइजर, सेल्समैन सहित 4 पर दर्ज कराई एफआईआर
कोरोना संक्रमण के बीच जमकर शराब बिकी। इसका फायदा उठाकर कर्मचारियों ने 16.36 लाख रुपए का गबन कर दिया। पकड़े गए तो बचने के लिए आबकारी विभाग को चेक दे दिया, लेकिन वह भी बाउंस हो गया। इसके बाद विभाग की ओर कबीर नगर थाने में सुपरवाइजर सहित चार कर्मचारियों पर मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल, सारा खेल लॉकडाउन के दौरान मिली छूट में शुरू हुआ। कबीर नगर में हीरापुर स्थित शराब दुकान से 4 मई से 7 जुलाई के बीच शराब बेची गई। इस दुकान पर सुपरवाइजर अतुल शुक्ला, कर्मचारी गौरव कुर्रे, दीपक साहू व राकेश साहू काम कर रहे थे। इस दौरान बिक्री से 16.36 लाख रुपए की आय हुई, लेकिन उसे विभाग में जमा ही नहीं किया गया।
जांच हुई तो पकड़ में आई गड़बड़ी, आरोपियों ने गलती भी स्वीकारी आबकारी विभाग के अधिकारी जब जांच कर रहे थे, तो यह गड़बड़ी पकड़ में आई। इसके बाद आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए रकम लौटाने की बात कही।
साथ ही विभाग को चेक भी दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया। इसके बाद आबकारी विभाग ने सुपरवाइजर, सेल्समैन सहित चार कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।