7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा, इससे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 2 मई को ग्वालियर के मुरैना में कांग्रेस के समर्थन में धुंआदार प्रचार करेंगी
प्रियंका करेंगी रोड शो
2 मई को मुरैना पहुंच रहीं प्रियंका गांधी यहां रोड शो करेंगी। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू के समर्थन में वोट मांगेंगी।
दूसरे चरण में नहीं आए राहुल गांधी
बता दें कि लोक सभा चुनावों में अब तक कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही मल्लिकाअर्जुन खड़गे सिर्फ एक-एक बार ही एमपी के दौरे पर रहे हैं। लेकिन अब तीसरे चरण के चुनाव में प्रियंका गांधी मुरैना में वोटर्स पर निशाना साधेंगी।
दिग्विजय नहीं चाहते स्टार प्रचारकों के दौरे
इधर तीसरे चरण के चुनाव को लेकर राजगढ़ में दिग्विजय सिंह बूथस्तर पर काम कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक वो नहीं चाहते कि यहां कोई भी स्टार प्रचारक आए। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए पदयात्रा को ही चुना।
कमलनाथ ने यहां अकेले संभाली कमान
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को कांग्रेस की सबसे मजबूत सीट माना जाती है। यहां एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने अकेले ही प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रखी है।