कांग्रेस- भाजपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के किए दावे, समर्थकों में उत्साह
दुर्ग । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान किया। कुल मतदान का अंतिम आंकड़ा देर शाम घोषित किया गया। जिसके अनुसार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कुल 73.68 प्रतिशत मतदान हुआ। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पाटन विधानसभा में 81.98 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण में 75.90 प्रतिशत, दुर्ग शहर में 69.03 प्रतिशत, भिलाई नगर में 64.32 प्रतिशत, वैशालीनगर में 67.91 प्रतिशत, अहिवारा में 75.18 प्रतिशत, साजा में 77.94 प्रतिशत, बेमेतरा में 76.83 प्रतिशत और नवागढ़ में 72.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया।
पांच महीने पहले दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव हुआ था। राज्य की सरकार चुनने में जिस तरह मतदाताओं ने उत्साह दिखाया था। उसी तरह का उत्साह केंद्र की सरकार चुनने में भी मतदाताओं द्वारा उत्साह दिखाया गया है। कुल 73.68 प्रतिशत मतदान का यह प्रतिशत पिछले दुर्ग लोकसभा चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत ज्यादा है।
दुर्ग संसदीय क्षेत्र में सांसद चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान सबसे ज्यादा पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 81.98 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले और सबसे कम मतदान भिलाई नगर विधानसभा में हुआ है। यहां कुल 64.32 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।
जीत सुनिश्चित है-विजय बघेल
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने मतदान के बाद कहा है कि जीत सुनिश्चित है। पूरे 9 विधानसभा क्षेत्र में जीत रहे हैं। मतदाताओं ने देश की सुरक्षा और मोदी के नेतृत्व पर मुहर लगाई है।
उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम इस बार भी दिखाई देगा। श्री बघेल ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए राज्य निर्वाचन, जिला निर्वाचन और पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिला है-राजेंद्र
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने मतदान संपन्न होने के बाद कहा कि बहुत बढिय़ा स्थिति रही है और हम चुनाव जीत रहे हैं। मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिला है। बूथों में कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे समय तक डटे रहे। श्री साहू ने कहा कि अच्छे वोटों से चुनाव जीत रहे हैं।
तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार- गजेंद्र यादव
दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनाने जनता में उत्साह है। प्रत्याशी विजय बघेल की जीत सुनिश्चित है। मतदान करने के पश्चात विधायक गजेंद्र यादव दुर्ग विधानसभा अंतर्गत विभिन्न बूथ में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाया।
भाजपा की जीत तय-ललित चंद्राकर
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि मतदान देश हित के लिए, मतदान राष्ट्र निर्माण के लिए, मतदान विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा करते हुए उत्साह के साथ मतदान किया है।
हाथ धोने पर धुल गया अमिट स्याही, की गई शिकायत
चुनाव संबंधी शिकायत को लेकर बनाए गए काल सेंटर की घंटी सुबह मतदान शुरु होने के साथ ही घनघनाने लगी थी। मंगलवार को दिन भर में 60 से अधिक शिकायतें काल सेंटर में फोन पर प्राप्त हुई। एक शिकायतकतों के अनुसार उन्होंने अमिट स्याही को लेकर शिकायत की है। दुर्ग निवासी शिकायतकर्ता ललित जैन का कहना है कि वे महावीर स्कूल दुर्ग स्थित स्कूल में वोट डालने गए थे। वोट डालने बाद उन्होंने जब हाथ धोया तो उनकी अंगुली में लगाई गई अमिट स्याही धूल गई। उन्होंने वहां मतदान कर निकले एक और मतदाता का हाथ धुलवाया तो उनकी अंगुली की भी अमिट स्याही धूल गई। धूल जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा स्याही स्तरहीन है। उन्होंने मामले में काल सेंटर में शिकायत भी की है। जानकारी के अनुसार काल सेंटर में ज्यादातर वोटर आईडी कार्ड को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई। वहीं कुछ मतदान कक्ष का वीडियो इंस्टाग्राम में डाला है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दो लोगों ने मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में मतदान कर वीडियो डाला है। उक्त वीडियों एसपी को आरपीआई की धारा 120 के तहत कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं। मतदान केन्द्रों में भीड़ एवं मतदान की गति धीमी होने की भी शिकायत मिली है। कई बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदाता रथ के लिए काल किया था। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक काल सेंटर में 1 हजार शिकायतें मिली है।
-पहली बार मतदान से चेहरे में आई मुस्कान
जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं ने भाग लिया। इनमें से कई मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान कर युवाओं ने मतदान केंद्रों में बने सेल्फी प्वाइंट्स पर फोटो खिचवाई एवं देश के प्रति अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा करने की खुशी जाहिर की। दुर्ग निवासी ट्विंकल जैन ने भी पहली बार मतदान किया। उन्होंने शिक्षक नगर स्थित महावीर स्कूल के मतदान केंद्र में मतदान किया और अपनी खुशियों का इजहार किया।
– महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव में मंगलवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने महावीर स्कूल शिक्षक नगर के मतदान केंद्र में उत्साह के साथ मतदान किया और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा इसी मतदान केंद्र में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शरदचंद्र अग्रवाल ने भी मतदान किए और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहूति डाली।
-मतदान के दौरान सक्रिय रहे आप नेता व कार्यकर्ता
लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने का आग्रह करते नजर आए। आम आदमी पार्टी द्वारा बकायदा मतदान केंद्र के करीब केलाबाडी वार्ड में पंडाल भी लगाया गया था।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष डां.एस. के. अग्रवाल, दुर्ग विधानसभा समन्वयक संजय सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नारायण रूंगटा, महेन्द्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल, घनश्याम सोनी, रऊफ अंसारी, सोनू यादव, राहुल त्रिपाठी, सुरेश सोनी, आनन्द नरेरा, विनोद साहू, गोवर्धन यादव के अलावा अन्य कार्यकर्ता पंडाल में सक्रिय रहे।