दुर्ग कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा,डीजे की धून पर जमकर सड़क नाचते गाते रहे लोग,
दुर्ग के सरस्वती नगर में कल देर रात तक सड़क पर डीजे की धुन पर जमकर हिंदी फिल्मों के गानों नाच गाकर झूम उठे। कई महीनों के बाद दुर्ग शहर में ऐसा नजारा देखने को मिला।
मामले की जानकारी दुर्ग पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुचकर ध्वनि यंत्रों को जप्त थाने ले आए।
आज भरेंगे माफीनामा के जुर्माना।
नगर निगम दुर्ग के कोरोना 19 के लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध दुकान सील करने की कार्यवाही शुरू किया था। जिसे कलेक्टर द्वारा शिशिल करते हुए माफी मांगने और जुर्माना भर सील खोलने की अनुमति प्रदान किया था।
माफी नामा और जुर्माना भरकर लॉक डाउन के नियमों उलंघन कर बचा जाने की खबर सोशल मीडिया आने के बाद कोरोना के लॉक डाउन से दूर युवक अब फिर सामान्य जीवन की ओर बढ़ना शुरू कर दिया।
सूत्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी के उत्सव के लिए डीजे के साथ अन्य ध्वनि तरंगों की बुकिंग्स शुरू हो गई है । जुर्माना लगा तो उसका भुकतान करेगा आयोजन कर्ता यह नया शर्त रखी जा रहा है डीजे वालों के द्वारा।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने सरस्वती नगर के एक छोटे से डीजे संचालक पर कल देर रात पुलिस ने कार्यवाही की तब संचालक हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और बताया रोजी रोटी का सवाल है गरीब लोगों को भी परिवार के जीवनयापन के लिए कुछ तो चाहिए मोहल्ले वालों के निवेदन पर बजाया था माफ कर दे जुर्माना भर दूँगा।
मोहल्ले के युवक करेंगे चंदा और भर देगे जुर्माना।
सूत्रों के अनुसार डीजे संचालक ने मोहल्ले वालों के निवेदन पर बिना शुल्क के डीजे लगाकर बजाया था। अब जुर्माना लगना तय है तो दस बीस रुपये चन्दा कर जुर्माना की राशि इकठ्ठा कर अदा करगे।