लॉक डाउन में भी खूला कलेक्टर दुर्ग का गढ़ कलेवा जाने क्यों।
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जिला मुख्यालय में गढ़ कलेवा संचालित करने की शुरुआत की गई । इसी तर्ज पर कलेक्टर दुर्ग कार्यालय में भी खोला गया।
कलेक्टर दुर्ग के आदेशानुसार रविवार को पूर्ण रूप से लॉक डाउन की बात कही गई थी। जिसके चलते शहर के सभी व्यवसायिक संस्थाओं के दुकान व व्यवसाय बंद रखा जाता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन्मदिन के अवसर पर दुर्ग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बधाई का आदान प्रदान के साथ सभी कार्यकर्ताओं से रूबरू होना था । इस दौरान कार्यालय में उपस्थित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के जलपान कराया जाना था।
जिसके चलते तीजा उत्सव मना कर लौटी गढ़ कलेवा संचालित महिला समूह के सदस्यों ने गरमागरम छत्तीसगढ़ी व्यंजन उपलब्ध कराया।