थाने से चावल से भरी औटो रिक्शा ले गए व्यपारी, पुलिस को पता नहीं चला।
पीडीएस चावल की खरीदी बिक्री धड़के से जारी, पुलिस और खाद्य विभाग कार्यवाही करने के कतरा रहे हैं
दुर्ग / छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा गरीबों को मुफ्त दिए जाने वाले चावल की काली बाजारी खुलेआम धड़के से दुर्ग के हटरी बाजार में चल रही है ।
पुलिस कार्यवाही करने से बच रही है।
सूत्रों के अनुसार सोमवार को दुर्ग पुलिस के सिविल टीम के द्वारा हटरी बाजार के चावल लाईन से एक ऑटो रिक्शा में चावल से भरे ऑटो को पकड़कर दुर्ग सिटी कोतवाली लाया गया था।
सलामी देकर व्यपारी ले गए चावल से भरे हुए आटो रिक्शा को भरे ।
दुर्ग हटरी बाजार के एक व्यपारी की औटो रिक्शा में चावल भरा हुआ था, पुलिस इस पर कार्रवाई करती उससे पहले व्यपारी के द्वारा थाने से चावल से भरी औटो रिक्शा लेकर चल दिए जाने की बात पूरे बाजार में चर्चा का विषय बना हुई थी।