बारिश निरंतर हो रही है, रेस्क्यू दल अलर्ट रखें-कलेक्टर
कलेक्टर ने आयुक्त के साथ किया शंकर नगर का भ्रमण कर बाढ़ पर निगरानी रखने निर्देश दिये
दुर्ग! जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुये निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन व स्वास्थ्य अधिकारी के साथ नीचली बस्तियों का भ्रमण कर वहाॅ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होनें निगम के बाढ़ नियंत्रण कक्ष की जानकारी ली तथा वहाॅ सभी रेस्क्यू दल के सदस्यों को अलर्ट रहने निर्देश दिये।
विदित हो कि तीन, चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। निगम के बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अब तक किसी भी प्रकार से जलभराव की स्थिति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। आयुक्त बर्मन के मार्गदर्शन में बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग का अमला शहर के अनेक वार्डो में जलभराव वाले स्थानों पर मिट्टी मलमा व झाड़ियों का काट कर पानी निकासी की व्यवस्था की है।
लगातार हो रही बारिश को देखते हुये जिला कलेक्टर श्री भूरे शाम 6.00 बजे शहर के अनेक इलाकों का भ्रमण करते हुये शंकर नगर में शंकर नाला की स्थिति का जायजा लिया। दुर्गा चौक के आगे शितला मंदिर के पास व आगे की तीन गलियों में शंकर नाला का पानी भर गया है। चूंकि बारिश का पानी धीरे-धीरे गिरने के कारण नाला में पानी का बहाव तेजी से हो रहा है और पानी उतर रहा है। जिला कलेक्टर ने आयुक्त को निर्देशित करते हुये कहा अपने रेस्क्यू दल के सदस्यों को अलर्ट रहने कहें। साथ ही बाढ़ नियंत्रण दल के प्रभारी व अधिकारी शंकर नाला में जलभराव की स्थिति पर नजर रखें। किसी भी प्रकार से पानी का भराव होने की स्थिति में प्रभावितों के लिए पहले से व्यवस्था करने निर्देश दिये। उन्होनें कहा बाढ़ पर निगरानी रखें और आवश्यक होने पर प्रभावितों को राहत पहुॅचाया जाए।