कोरोना पॉजिटिव अमेरिकी नागरिक, उसकी पत्नी और रिश्तेदार आइसोलेशन सेंटर से भाग निकले
राजधानी के एक प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर से कोरोना मरीज भाग निकला। मरीज अमेरिकी नागरिक है। उसे छोकरा नाला रोड स्थित बेबीलोन कैपिटल में बनाए गए प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था। यहां रामकृषण केयर अस्पताल का स्टाफ कोविड संक्रमितों की देखभाल कर रहा है।
होटल प्रबंधन की तरफ से की गई शिकायत में कहा गया है कि मरीज इलाज नहीं करवा रहा था। उसने स्टाफ से बदसलूकी की और बिना किसी को सूचित किए चला गया। मरीज की उम्र 58 साल है। उसके साथ उसकी पत्नी और एक रिश्तेदार भी लापता हैं।
पत्नी बोली, होटल में गिर रही थी पति की सेहत
मरीज की पत्नी महासमुंद सरायपाली की रहने वाली है। उन्होंने मीडिया को बताया- हम रिश्तेदारों से मिलने आए थे। जांच में पति कोविड पॉजिटिव पाए गए। उन्हें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। इसलिए हमने होम आइसोलेशन के लिए बात की, मगर होटल और अस्पताल का स्टाफ हमें जबरदस्ती रखना चाह रहे थे। लगातार होटल का बिल बढ़ रहा था। पति को सही डायट भी नहीं दी जा रही थी। इससे उनकी सेहत भी गिर गई। वे डायबिटीज, किडनी और ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। उनकी डायट का ध्यान हम घर पर बेहतर रख सकते हैं। महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत करने की बात कही है।
संक्रमण फैलाने का केस दर्ज
पुलिस ने मरीज और उसके परिजन के खिलाफ संक्रमण फैलाने और लापरवाही करने का केस दर्ज किया है। अब गुरुवार को इस मामले में पूछताछ और जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। पिछले 7 दिन से अमेरिकी नागरिक का परिवार रिश्तेदारों से मिलने के बाद, अब रायपुर में इलाज के सिलसिले में रुका हुआ है। अब होम आइसोलेशन या अस्पताल में इलाज के बाद ही इस केस में बड़ी कार्रवाई होगी