-ट्रेन को संत युधिष्ठिर लाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, रेल्वे स्टेशन में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
दुर्ग । सिंधी समाज के लोग शनिवार को स्पेशल ट्रेन झूलेलाल एक्सप्रेस से श्री रामलला धाम अयोध्या व काशी विश्वनाथ बनारस के धार्मिक यात्रा पर उत्साह के साथ रवाना हुए। ट्रेन को दुर्ग रेल्वे स्टेशन में शदाणी तीर्थ के संत सांई युधिष्ठिर लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिंधी समाज के श्रद्धालुओं के जत्थे को विदाई देेने पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पार्षद नरेश तेजवानी, भोला महोबिया, सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष आसनदास मोहनानी,पूज्य शदाणी नगर पंचायत संरक्षक ज्ञान रुचंदानी, खेमचंद मध्यानी, अनिल लोहानी , नारायणदास मेघवानी, महेश गणेशानी के अलावा बाबा गुरुमुखदास सेवा मंडल के सदस्य विशेष रुप से रेल्वे स्टेशन पहुंचे थे।
बाबा गुरुमुखदास युवा मंडल व सिंधी समाज द्वारा आयोजित इस छ: दिवसीय धार्मिक यात्रा में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से सिंधी समाज के करीब 13सौ श्रद्धालू रवाना हुए है। जिसमें दुर्ग जिले से श्रद्धालुओं की संख्या 300 शामिल है। ये श्रद्धालू श्री सिन्धू अमरधाम आश्रम झूलेलाल मंदिर के संत सांई लालदास के सानिध्य में रवाना हुए है। श्रद्धालुओं के रवानगी के दौरान जय झूलेलाल, जय सदाराम व जय श्रीराम के जयकारों से पूरा रेल्वे स्टेशन गुंजायमान रहा। धार्मिक यात्रा में दुर्ग सिंधी पंचायत अध्यक्ष जसनमल पंजवानी, जगदीश सवानी, प्रेम शोभानी, अनिल लोहानी, अमर कोटवानी के अलावा सैंकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष व युवा श्रद्धालू श्री रामलला व भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए गए है।
दर्शन उपरांत श्रद्धालुओं की दुर्ग वापसी 1 अगस्त को होगी। दुर्ग रेल्वे स्टेशन में श्रद्धालुओं की रवानगी के दौरान शदाणी तीर्थ के संत सांई युधिष्ठिर लाल ने सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना की। इस दौरान बादल भवनानी,नरसिंह कुकरेजा,सेवक खत्री,नेहा रत्नानी,महेश किंगरानी,अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,राजू धनकर,सुशील भारद्वाज,पप्पू श्रीवास्तव,हेमंत खत्री,निहाल रत्नानी के अलावा सिंधी समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।