रंगारंग समारोह मे बालक-बालिकाओं ने कराटे के अनेक दांव-पेंचों का शानदार प्रदर्शन किया
-बालिकाओं द्वारा कराटे सीखकर बलात्कारियों एवं गुंडों से बचाव का प्रदर्शन सराहनीय रहा
-मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के साथ ही जीवन को अनुशासित बनाने की बेहतरीन कला है : घनश्याम देवांगन
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा संचालित परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में अभिषेक मार्शल आर्ट एवं स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों का बेल्ट अपग्रेडेशन एवं सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि एकेडमी के संरक्षक एवं देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन थे। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मेघनाथ यादव, कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा एवं कराटे के ब्लैक बेल्ट वरिष्ठ प्रशिक्षक अमलेंदु तालुकदार थे। अतिथियों ने कराटे के सभी 73 उत्तीर्ण खिलाड़ियों को अपग्रेडेड कलर बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कराटे प्रशिक्षक अभिषेक कुमार का विशेष सम्मान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के साथ ही जीवन को अनुशासित बनाने की बेहतरीन कला है। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट हर वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। समारोह को विशिष्ट अतिथि मेघनाथ यादव, जीवन सिन्हा एवं अमलेंदु तालुकदार ने भी संबोधित किया।
समारोह में उपस्थित कल्पगौरव कंस्ट्रक्शन समूह के डायरेक्टर ए.एन. सिंह ने कराटे खिलाड़ियों के प्रेक्टिस के लिए 40 हजार रूपए मूल्य का कराटे मैट प्रदान करने की घोषणा की।
समारोह में बालिकाओं द्वारा कराटे सीखकर बलात्कारियों एवं गुंडों से बचाव का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बालक एवं बालिकाओं ने अनेक प्रकार के टावर फार्मेशन एवं कराटे के दांव पेंचों का आकर्षक प्रदर्शन किया। सम्मान समारोह में विजेता खिलाड़ियों के साथ ही उनके अभिभावक एवं रिश्तेदार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में बच्चों को नियमित रूप से कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इंटर क्लास प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कराटे खिलाड़ी इस प्रकार हैं –
6-7 वर्ष काटा इवेंट- आद्यांत हटवार (स्वर्ण), आराध्या तिवारी (रजत), रेयान एवं मायरा बघेल (कांस्य)। 8-9 वर्ष इवेंट – हर्षप्रीत सिंह (स्वर्ण ), खुसान्त वर्मा (रजत), भाविका कंवर एवं चिराग रूद्र (कांस्य )। 10-11 वर्ष इवेंट – अनिक साहा (स्वर्ण), रिमझिम देबनाथ (रजत ), माहिर प्रकाश एवं अथर्व दुबे (कांस्य )। कैडेट महिला कुमाइट – कलश गैंगबॉयर (स्वर्ण), आर.प्रियंका (रजत), आकृति आनंद एवं श्रेयशी सिंह (कांस्य)। कैडेट पुरुष काटा इवेंट -सोम कुमार वर्मा (स्वर्ण), भव्या (रजत), मिहिर प्रकाश एवं आशुतोष आर.डी.त्रिपाठी (कांस्य)।
सब जूनियर कुमाइट – अभ्युदय प्रसाद (स्वर्ण ), खुशान्त वर्मा (रजत ) अव्यान कौशिक सेन एवं आद्यंत हटवार (कांस्य )। कनिष्ठ पुरुष कुमाइट – सोम कुमार वर्मा (स्वर्ण), कोविद्य साहू (रजत ), माहिर प्रकाश एवं अथर्व दुबे (कांस्य)। कैडेट पुरुष कुमाइट – मयंक देवांगन (स्वर्ण), प्रथमेश गांधी (रजत ), शोर्य चन्द्र शेखर एवं अनिरुद्ध पटेरिया (कांस्य)। महिला जूनियर कुमाइट इवेंट – वरुणिका प्रसाद (स्वर्ण), केसर देवांगन (रजत), मेधा देवांगन एवं कलश गैंगबॉयर (कांस्य)। सब जूनियर महिला कुमाइट – भाविका कंवर (स्वर्ण), तेजल कंवर (रजत पदक)।