ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में भी सूपड़ा साफ कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया कर दिया। सीरीज के पहले दोनों मुकाबले भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। 147 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे अधिक 53 रन बनाए। उनके अलावा एमिलिया केर ने 36 गेंद में 40 रन जोड़े। वहीं, सूजी बेट्स ने भी 19 रन बनाए थे। इन तीनों के अलावा कीवी टीम का कोई और बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया वेरहम और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगे।
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में 147 रन कूट डाले। कप्तान एलिसी हिली 27 रन और वेरहम ने 26 रन बनाए। बेथ मूनी 6 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद एलिस पैरी (36) और एशलिग गार्डनर (33) ने शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 5 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 29 रन से हराया था।