बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर- दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक 40 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है
इस मुठभेड़ की बस्तर से लेकर पूरे देश भर में चर्चा है , इन हार्डकोर नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर करने वाले जवानों में सबसे ज्यादा चर्चा छत्तीसगढ़ पुलिस में सेवा दे रहे इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट का है, जिन्हें बस्तर में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है.
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद पनपने से लेकर अब तक की सबसे भीषण मुठभेड़ शुक्रवार (4 अक्टूबर) को नारायणपुर- दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर हुई है। वहीं सीएम विष्णुदेव साय के बस्तर दौरे के बीच ही मुठभेड़ में अब तक 40 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इन सभी मारे गए नक्सलियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं। बड़ी संख्या में हथियारों के भी बरामद होने की खबर है। अब भी मुठभेड़ जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को दोपहर से ही भीषण मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों के शवों के साथ बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों में से कुछ के बड़े कैडर के होने की बात कही जा रही है। फिलहाल मुठभेड़ अभी भी चल रही है।
एसपी गौरव राय ने की पुष्टि
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ नारायणपुर- दंतेवाड़ा की सीमा पर चल रही है। रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार सभी जवान सुरक्षित है। एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है। दंतेवाड़ा- नारायणपुर पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है।