उत्तर प्रदेश के आगरा में सेना का विमान क्रैश हो गया। विमान अनियंत्रित होकर जैसे ही जमीन पर गिरा उसमें आग लग गई। इस बीच पायलट ने कूद कर अपनी जान बचाई।
उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय सेना का एक विमान क्रैश हो गया। सोमवार( 4 नवंबर) को सेना का विमान MIG-29 हवा में ही क्रैश हो गया। विमान में तेज धमाके के बाद आग लग गई। ऐसे में दोनों पायलट विमान के जमीन से टकराने से पहले ही विमान से कूद गए और अपनी जान बचाई। जमीन पर गिरने के बाद विमान में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा। विमान खेत में गिरा जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।