- महिला सुरक्षा के लिए अस्पतालों में पिंक अलार्म लगना शुरू
- मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए पैनिक बटन या पिंक अलार्म लगाने का काम शुरू हो गया है। यह अलार्म पुलिस थाने से भी जुड़े रहेंगे। यदि कोई महिला यह बटन दबाती है तो पुलिस का अमला भी तुरंत अस्पताल पहुंच जाएगा। इसके साथ यह अलार्म बजने पर अस्पताल के गार्ड भी 1 मिनट के अंदर उस स्थान पर पहुंच जाएंगे। भोपाल के जिला अस्पताल में 13 स्थानों पर पिंक अलार्म लगाए जा रहे हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पिंक अलार्म लगाने का फैसला लिया था।