सुनील श्रीवास्तव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पर्सनल सेक्रेटरी हैं। शनिवार सुबह केंद्रीय एजेंसी ने रांची स्थित उनके आवास पर छापेमारी शुरू की।
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता हेमंत सोरेन के करीबी सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले की जा रही है, जिससे राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। श्रीवास्तव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निज सचिव (PS) है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी टीम ने रांची और जमशेदपुर समेत 9 जगहों पर एक साथ रेड डाली है। हेमंत सोरेन ( CM Hemant Soren) की अगुआई वाला जेएमएम गठबंधन कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी दलों के साथ मिलकर चुनाव मैदान में है, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में सामने है।
- इस बीच, हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए उनके ‘रोटी, बेटी और माटी’ के नारों को मात्र जुमला करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए सावित्रीबाई फुले झानो योजना जैसी योजनाएं लागू की हैं, जिसमें 12 लाख छात्राओं को जोड़ा गया है।
कथित जमीन घोटाले में ईडी ने CM को किया था गिरफ्तार
इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने जून में जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में हेमंत सोरेन को जमानत पर रिहा कर दिया था। इस मामले में बडगाई इलाके में 8.86 एकड़ जमीन के जाली दस्तावेज बनाए जाने का आरोप है, जिसमें ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को 31 जनवरी, 2024 को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी। राज्य में इस बार कुल 2.6 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 1.31 करोड़ पुरुष, 1.29 करोड़ महिलाएं, 11.84 लाख नए मतदाता और 66.84 लाख युवा मतदाता शामिल हैं। 2019 के चुनाव में जेएमएम ने 30, बीजेपी ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं, जबकि 2014 में बीजेपी को 37, जेएमएम को 19 और कांग्रेस को केवल 6 सीटें मिली थीं।