रायपुर । राजधानी रायपुर में किसान के घर चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. चोर ने किसान के घर चोरी तो की, लेकिन आधी. ऐसा इसलिए क्योंकि किसान से जिस पलंग के अंदर 1.28 करोड़ रुपए कार्टून के अंदर छिपाकर रखे थे, चोर उसमें से सिर्फ 62 लाख रुपए ही ले गया.अब रायपुर पुलिस ने इस अनोखी चोरी के मामले में जांच शुरू कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.दरअसल राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम रवेली में सब्जी बाड़ी लगाने वाले तीन किसान भाइयों के संयुक्त मकान से 62.71 लाख रुपए से भरा कार्टून चोरी होने से हड़कंप मच गया है. दिलचस्प यह है कि जिस दीवान से नोटों से भरा कार्टून चोरी हुआ, उसी में एक और कार्टून में रखे 66 लाख रुपए सुरक्षित हैं. किसान परिवार को 10 एकड़ खेत बेचने से करीब ढाई करोड़ रुपए 21 अगस्त को मिले थे. उसके बाद एक भाई के परिवार को 82 लाख रुपए वाला कार्टून दे दिया गया था. शेष रकम दो कार्टून में (62.71 लाख और 66 लाख) तथा एक बैग में (28 लाख) बेडरूम के दीवान में रखे गए. दो अक्टूबर को 28 लाख वाला बैग निकाल लिया गया जबकि 23 अक्टूबर को पता चला कि 62.71 लाख वाला कार्टून गायब है.अब रायपुर पुलिस ने इस अनोखी चोरी के मामले में जांच शुरू कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.दरअसल राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम रवेली में सब्जी बाड़ी लगाने वाले तीन किसान भाइयों के संयुक्त मकान से 62.71 लाख रुपए से भरा कार्टून चोरी होने से हड़कंप मच गया है. दिलचस्प यह है कि जिस दीवान से नोटों से भरा कार्टून चोरी हुआ, उसी में एक और कार्टून में रखे 66 लाख रुपए सुरक्षित हैं. किसान परिवार को 10 एकड़ खेत बेचने से करीब ढाई करोड़ रुपए 21 अगस्त को मिले थे. उसके बाद एक भाई के परिवार को 82 लाख रुपए वाला कार्टून दे दिया गया था. शेष रकम दो कार्टून में (62.71 लाख और 66 लाख) तथा एक बैग में (28 लाख) बेडरूम के दीवान में रखे गए. दो अक्टूबर को 28 लाख वाला बैग निकाल लिया गया जबकि 23 अक्टूबर को पता चला कि 62.71 लाख वाला कार्टून गायब है.