दुर्ग। आगत दुर्ग नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर महापौर धीरज बाकलिवाल बैलेंसफुल रणनीति पर चलते हुए अपना मुकाम पक्का कर चुके हैं। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने मैनेजमेंट क्षमता से न सिर्फ कांग्रेस के पार्षद व नेताओं को साधे रखा, बल्कि प्रतिपक्षी भाजपा नेताओं को भी संतुष्ट रखा। निगम में भाजपा विपक्ष में होते हुए वह विरोध नहीं दर्ज कर सकी, जैसा प्रतिपक्ष को करना चाहिए। इस नजरिए से भी महापौर धीरज बाकलीवाल का यह कार्यकाल सफल कहा जा रहा है। आगामी चुनाव में महापौर का चुनाव चाहे प्रत्यक्ष हो अथवा मनोनीत ढंग से हो। कांग्रेस के लिए धीरज पहली पसंद बनने जा रहे हैं। भाजपा से भी धीरज बाकलीवाल के समक्ष चुनौती देने लायक कोई प्रत्याशी नजर नहीं आ रहा है । इन पांच सालों में धीरज बाकलीवाल ने भले ही शहर की समस्याओं को शिद्दत से सुलझा न सके हो, मगर मैनेजमेंट की अनुकूल बिसात खड़ी करने में दक्षता साबित की है। वर्तमान में दुर्ग नगर निगम अथवा दुर्ग शहर में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हो चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गुड बुक में उनका नाम सबसे ऊपर है। लिहाजा धीरज बाकलीवाल अपनी रणनीति इस ढंग से तय कर रहे हैं कि भविष्य के रास्तों में उन्हें ज्यादा दिक्कत ना हो।