मरौद के टोल प्लाजा में एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में धरना दिया। उन्होंने धमतरी पासिंग गाड़ियों को टोल फ्री और स्थानीय लोगों को रोजगार देने मांग की।
कुरूद। छत्तीसगढ़ के मरौद के टोल प्लाजा में एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में धरना दिया। मरौद स्थित रायपुर- धमतरी नेशनल हाईवे में सीजी 05 धमतरी पासिंग की गाड़ियों को निःशुल्क करने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारी को तत्काल हटाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया।
शनिवार दोपहर मरौद टोल प्लाजा पर सियासी घमासान हुआ। एनएसयूआई ने धमतरी की गाड़ियों को टोल फ्री किए जाने की मांग को लेकर हल्ला बोला। सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल भी मौजूद था और जमकर झूमा- झटकी हुई। जिसे पुलिस ने टोल टैक्स मैनेजर एवं प्रदर्शनकारियों के बीच सुलह करा कर प्रदर्शन समाप्त कराया। उक्त प्रदर्शन में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, युकां जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ,युकां विस अध्यक्ष देवव्रत साह , प्रदेश सचिव उदित नारायण साहू, ब्लाक अध्यक्ष दुमेश साहू, भखारा राजू साहू, समेत कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजुद रहे।
स्थानीय लोगों को नहीं दे रहे हैं कोई रियायत
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि कुरूद टोल प्लाजा में नियम विरुद्ध आसपास के छात्रों, व्यापारियों और नागरिकों से टोल टैक्स लिया जाता है। स्थानीय लोगों को कोई भी रियायत नहीं दी जाती जो कि अन्यायपूर्ण है। जिसके खिलाफ हमने आवाज उठाकर धमतरी जिले की सीजी 05 पासिंग गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग रखी है। जिससे जिले के लोगों को टोल प्लाजा की इस लूटनीति से निजात मिल पाए। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि, कुरूद टोल प्लाजा में कार्यरत अधिकतर कर्मचारी बाहरी हैं। जो स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं।
एक हफ़्ते का दिया अल्टीमेटम
टोल प्लाजा घेराव के दौरान कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक धमतरी ओंकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर, कांग्रेस कमेटी पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू ने टोल प्लाजा मैनेजर एनएचएआई के अधिकारियो से चर्चा करते हुए एक सफ्ताह का अल्टीमेटम दिया और कहा कि 5 दिन के भीतर यदि सीजी 05 पासिंग गाड़ियों को निशुल्क नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा।
एनएसयूआई ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा है ज्ञापन- एसडीओपी
इस मामले को लेकर एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने कहा कि, एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया था। टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए गए हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन टोल प्लाजा के अधिकारियों को सौपा गया है।