नगर पंचायत उतई के पुनः आरक्षण की कार्यवाही 23 दिसंबर को 4 बजे
दुर्ग / जिले में नगर पालिक निगम ,नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसंबर को संपन्न की गई।उक्त कार्यवाही पश्चात नगर पंचायत उतई के वार्डो में महिला आरक्षण की कार्यवाही के संबंध में लिखित आपत्ति प्राप्त हुई है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने उक्त आपत्ति पर विचार उपरांत पुनः आरक्षण की कार्यवाही के निर्देश दिए है।नगर पंचायत उतई के वार्डो में महिलाओं के आरक्षण की कार्यवाही पुनः 23दिसंबर 20240 को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष दुर्ग मेआयोजित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान आम नागरिक उपस्थित रह सकते है।