दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा-निर्देश के परिपालन में सहायक आयुक्त आबकारी सीआर साहू के मार्गदर्शन में विगत रात्रि गश्त के दौरान आबकारी विभाग द्वारा वृत-दुर्ग आन्तरिक उत्तर में अवैध शराब के परिवहन/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर ग्राम चिखली थाना जेवरासिरसा में कुल 34 बोतल/22.9 लीटर मदिरा 04 बोतल फॉर सेल इन एमपी ओनली मदिरा को एक सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार सीजी 07 एमए 9056 मंे परिवहन करते हुये कार सहित जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में कार चालक जशपाल सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है। वृत्त प्रभारी हरीश पटेल (आबकारी उप निरीक्षक) के द्वारा इस प्रकरण की विवेचना की जा रही है। इस प्रकरण मे आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती गीतांजली तारम, भूपेंद्र नेताम तथा आबकारी आरक्षक कुलदीप यादव, ड्राइवर नोहर साहू का विशेष योगदान रहा।
Previous Articleबुजुर्ग महिला का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
Next Article कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा