पांच आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने शहर के निर्माणाधीन मकानों से सेन्ट्रिग प्लेट तथा मिक्चर मशीन की चोरी करने वाले गिरोह पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों के पास से चार कांक्रिट मशीन तथा सैकड़ों सेंटिं्रग प्लेट सहित अन्य चोरी का सामान जब्त किया है।
बता दें कि शहर में हो रहे निर्माणाधीन मकानों से बड़ी मात्रा में अलग-अलग स्थानों से सेन्ट्रिग लेट एवं कांक्रिट मिक्चर मशीन चोरी होने के मामले को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा. पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर मिलाई) सुखनंदन राठौर (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दुर्ग) अभिषेक झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) हेम प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना नेवई, थाना मिलाई नगर, थाना पद्यनामपुर, थाना पुत्लॉव की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
गठित टीम द्वारा आरोपी पतासाजी की जा रही थी दौरान आरोपी पता-तलाश के जरिये मुखवीर से पता चला कि 05 लड़के जो लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट एवं कांक्रिट मिक्चर मशीन बेचने के फिराक में ग्राहक का तलाश में लगे है सूचना तस्दीक हेतु ब्रिज के निचे चौपाटी के पास स्टेशन मरीदा हमराह स्टाफ द्वारा संदिग्ध अरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम प्रकाश गुप्ता, चेतन यादव, टीकम शर्मा, शंकर साहू, व भरत सार्वा बताये एवं सभी अलग-अलग स्थान से 295 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट एवं 04 नग कांक्रिट मिक्चर मशीन को चोरी करना बताये जो तब संबंधित थाना नेवई, भिलाई नगर, थाना पद्?द्मनाभपुर के विवेचक एवं हमराह स्टाफ द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ पर प्रकाश उर्फ छोटू किराये से सवारी ई-रिक्शा लिया है उसी के ई-रिक्शा से चोरी कर ले जाते थे एवं चलती-फिरते माल वाहक वाहन जिसके ड्राईबर एवं वाहन नंबर नहीं जानते थे को भाडा से लेकर माल वाहन में सेन्ट्रिग प्लेट डालकर तथा कांक्रिट मिक्चर मशीनों को वाहन के पीछे बांधकर खिंचते चोरी कर ले जाते थे एवं बेचने के लिए दूसरे स्थान पर छूपाकर रखते थे। आगे पूछताछ पर आरोपियों ने थाना नेवई क्षेत्र से मैत्री कुंज सड़क 10 निर्माणाधीन मकान से 60 नग सेन्ट्रिग प्लेट, एवं दयानगर गैस एजेन्सी के पास से 160 नग सेन्ट्रिग प्लेट, थाना भिलाई नगर क्षेत्र से 02 नग कांक्रिट मिक्चर मशीन, थाना पद्यनाभपुर क्षेत्र राजेन्द्र पार्क के पास एवं आरटीओ ऑफिस के पास से 02 नग कॉक्रिट मिक्चर मशीन एवं राजवाडा पैलेस बनोरा के पास से 35 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट, एवं थाना पुलगांव क्षेत्र ग्राम चंदखुरी रामेश्वर चंद्राकर के मकान के सामने से 40 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट चोरी करना स्वीकार किये जो आरोपियों के निशानदेही पर जुमला 295 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट एवं 04 नग कांक्रिट मिक्चर मशीन एवं घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा जुमला कीमती 05 लाख, 70 हजार रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
मामलेे में पुलिस ने प्रकाश गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता उम्र 32 साल साकिन डीपरा पारा मुकुन्द भवन, कचहरी के पीछे थाना दुर्ग,चेतन यादव पिता उदेराम यादव, उम्र 19 साल, साकिन लखन प्लाट के पास दामाद पारा उरला, थाना मोहन नगर, खास नेवई भाठा काजल चौक, मरौदा, थाना नेवई, ,टीकम शर्मा पिता मनोज शर्मा उम्र 28 साल, साकिन पोषण किराना स्टोर के पास मठपारा, दुर्ग, थाना दुर्ग, शंकर साहू पिता अवध राम साहू उम्र 27 साल, साकिन इंदिरा नगर, हुनमान मंदिर के पास, बघेरा, थाना दुर्ग तथा भरत सार्वा पिता मंगल सिंह सार्वा उम्र 24 साल, वार्ड नं. 3, मठपारा, थाना दुर्ग को गिरफ्तार किया है।