गया नगर उरला फाटक नजदीक अवैध ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग,48 घंटे बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ अब हालात ऐसे हैं कि रहवासियों के घरों तक धुआं फैल रहा है
दुर्ग।गया नगर उरला रोड सिद्धेश्वर मंदिर के पीछे अवैध ट्रेचिंग ग्राउंड में आग लगे 48 घंटे बाद भी आग बुझ नहीं पाई। ज़हरीली हवा से आसपास के कई वार्ड प्रभावित है जिसमें बुजुर्गो,बच्चों और बीमारों का बुरा हाल है। शनिवार सुबह फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझा के गई, पर पूर्णतः आग पे काबू नहीं पाई।अभी वर्तमान में भी धुआं निकलना निरंतर जारी है।