नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2025 हेतु व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति
बेमेतरा /- नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बेमेतरा जिले के लिए श्री बसंत गुलेरी, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़ (मो.नं. 9303904500) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, व्यय प्रेक्षक के सहयोग के लिए श्री नितीन खण्डुजा, जिला आबकारी अधिकारी, बेमेतरा (मो.नं. 7000286550) को लायजनिंग ऑफिसर और श्री दयालाल साहू, आबकारी उप निरीक्षक बेमेतरा (मो.नं. 9827489211) को सहायक लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कार्य सुविधा हेतु आबकारी विभाग के वाहन क. सी.जी.04 पी.डी.7729 को व्यय प्रेक्षक के लिए अधिग्रहित किया गया है। इस निर्णय से निर्वाचन प्रक्रिया में व्यय की सटीक निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।